Categories: CrimeNational

नगदी वह आभूषण चुरा, घर में लगाई आग

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी बुधवार प्रातः आराम पार्क कॉलोनी के एक घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने पहले वहां रखे आभूषण, नगदी व अन्य कीमती सामान को समेटा और उसके बाद घर को आग के हवाले कर फरार हो गए। घर में लगी आग की जानकारी पाकर जब तक पडोसियों ने उसपर काबू पाया घर मे रखा तमाम सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित ने घर में हुई चोरी व आग की भेंट चढ़े अपने सामान की कीमत 2 लाख रूपयों से भी अधिक बताई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद शरीफ लगभग पिछले 9- 10 वर्षों से लोनी की आराम पार्क कॉलोनी में अपना मकान बनाकर बीवी-बच्चों समेत रहता है। जबकि उसकी मां अपने दूसरे बेटे के साथ जगतपुरी, दिल्ली में रहती है। गोकल्पुरी, दिल्ली एक फैक्ट्री में काम करने वाले मुस्तकीम के बीवी बच्चे पिछले कई दिनों से उनके पुश्तैनी घर बिजनोर गए हुए हैं। मंगलवार के दिन वह स्वयं भी जब घर का ताला लगाकर अपनी मां से मिलने के लिए गया हुआ था। बुधवार प्रातः लगभग 4 बजे उसके घर के निकट से जा रहे कुछ लोगों ने घर में आग लगी देख शोर मचाया, आवाज सुनकर वहा दौड़कर पहुंचे पड़ोसियों ने मिलकर जब तक आग पर काबू पाया घर में रखा टी वी, बेड, संदूक, अलमारी, फ्रीज, आदि तमाम सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। जबकि अज्ञात बदमाशों द्वारा घर का ताला तोड़कर वहां रखी नगदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान पहले ही चोरी किया जा चुका था जो जाते समय घर को आग के हवाले कर जा चुके थे। घटना की जानकारी पाकर घर पहुंचे मुस्तकीम ने चोरी में गए अपने सोने व चांदी के जेवरात, 12 हजार की नकदी व अन्य सामान के अलावा जलकर राख हुए घर के सामान की कीमत 2 लाख से भी अधिक की बताई है। पुलिस घटना के मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

1 hour ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

3 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

4 hours ago