Categories: Crime

इलाहाबाद ट्रिपल मर्डर केस – सलमा ने किया जो पहला वार, बलमा ने कर दिया पुरे कुनबे का क़त्ल

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : सलमा ने किया था बलमा पर पहला वार। जी हां। हत्यारोपित शौहर उस्मान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह दुकान जाने के लिए तैयारी कर रहा था। तभी पैसे व दूसरी बात को लेकर सलमा से नोकझोंक हुई तो उसने चाकू मार दिया। इससे उसका हाथ जख्मी हो गया तो गुस्से में उसने भी सलमा का गला रेत दिया। चीख सुन बुजुर्ग ससुर युनुस वहां पहुंचा तो उसे भी मार दिया। बच्ची पर तरस खाने की बजाय वह गुस्से में इस कदर आग बबूला था कि उसने मासूम को भी नहीं बख्शा। तीनों की हत्या के बाद वह बाथरूम में हाथ धोया और चुपचाप शाहगंज स्थित अपने झूमर की दुकान पर पहुंच गया।

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से हर कोई स्तब्ध था। पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि सौरभ केसरवानी शाहगंज का मूल निवासी है। करीब दो साल पहले सलमा की उससे मुलाकात हुई थी। बातचीत बढ़ने के पर उनके बीच इश्क हो गया। इसके बाद सलमा के कहने पर सौरभ ने अपना धर्म परिवर्तन किया और नाम रखा गया उस्मान। कहा यह भी जा रहा है कि सलमा के घरवालों को यह बात नागवार थी, इस कारण उसने साल भर पहले भागकर निकाह किया था। करीब आठ माह पहले शम्स नगर में कौशांबी चायल निवासी फकर के मकान में किराए पर रहने लगे। जहां वह रहते थे, उसी के बगल में थेरेपी के डॉक्टर रहते हैं। वहां बुजुर्ग युनुस को इलाज कराने में आसानी होती थी। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि उस्मान सलमा का दूसरा शौहर था। पहला पति फैजी था, जो करेली में ही रहता है। सलमा की आदतों के कारण उनके संबंध बिगड़े तो रिश्ते टूट गए। अलगाव के बाद फैजी अपनी पांच साल की बेटी आइना को सलमा के पास ही छोड़कर दुबई चला गया था।

आरोपित ने बदल दिया क्राइम सीन –

पुलिस को छानबीन में पता चला कि हत्यारोपित ने क्राइम सीन ही बदल दिया था। कत्ल के बाद उसने कमरे के कपड़ों को इधर-उधर बिखरा दिया। बक्शा खोल दिया और चाकू हाल लूट जैसा बना दिया। ताकि पुलिस यही समझे की लूट की खातिर तीन लोगों हत्या की गई है। फिलहाल तफ्तीश में पुलिस को सबकुछ समझ में आ गया। आरोपित दामाद उस्मान के भी हाथ और बांह में चोट लगी है। एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर, एएसपी सुकीर्ति माधव और क्राइम ब्रांच की टीम कई घंटे तक उससे पूछताछ करती रही।

सगाई की खुशियां हो गई काफूर –

पुलिस के मुताबिक, बहन शहनाज ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद उन्हें सलमा के साथ भाई युसुफ के लिए लड़की देखने जाना था। युसुफ रौशनबाग में रहता है और लक्ष्मण मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाता है। घर पहुंची बहन ने जब पिता, बहन और बच्ची की हत्या की खबर युसुफ को दी तो उसे बरबस यकीन नहीं हुआ। लेकिन जब मौके पर पहुंचा तो हालत देख बिलख पड़ा। तिहरे हत्याकांड से सगाई की खुशियां काफूर हो गई।

मुहल्ले में मातम, नहीं जला चूल्हा –

तिहरे हत्याकांड से परिवार ही नहीं बल्कि मुहल्ले में मातम छा गया। कई घरों में शाम को चूल्हा नहीं जला। युनुस मूलरूप से मंसूराबाद नवाबगंज का रहने वाले थे। सलमा पांच बहनों में तीसरे नंबर की थी। दो बहनों की शादी नहीं हुई। भाई तीन हैं। मां शाहजहां बेटों के साथ करामत की चौकी के पास बीरमपुर में रहती हैं। घटना की जानकारी होने पर सभी रोते-बिलखते वहां पहुंचे। किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया।

घर में ताला लगा भाग निकले पड़ोसी –

मासूम और पिता-पुत्री की हत्या से मुहल्ले में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ और पुलिस पहुंच गई तो पड़ोसी घबरा गए। कुछ ही देर बाद वह अपने-अपने मकानों में ताला लगाकर वहां से भाग निकले। उन्हें शायद पुलिस का डर था। वहीं घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य संकलित किए। इसके बाद पुलिस ने घर से तीनों लाश को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के बाद मकान को सील कर दिया है।

आज होगा तीनों लाश का पोस्टमार्टम-

हत्याकांड के बाद दूसरी कार्यवाही होने में काफी वक्त लग गया। इस कारण तीनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि अब मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि कुछ लोग शाम को ही पोस्टमार्टम कराने की जिद कर रहे थे, लेकिन उन्हें समझा दिया गया। घटना स्थल पर पुलिस के साथ ही पीएसी लगा दी गई है। ताकि किसी तरह का बवाल न हो सके।

pnn24.in

Recent Posts

पिता ने कहा खुद पैसे कमाओ, तो बेटा युट्यूब पर वीडियो देख पहुच गया बैंक लूटने, बैंक कर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…

4 hours ago

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

19 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

20 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

1 day ago