Categories: Crime

विवाहिता की बेरहमी से पिटाई से मौत

शाहनवाज़ खान.

बांदा – ससुराल में बेरहमी से पीटने पर विवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति घर का बाहर से ताला लगा कर फरार हो गया। विहाहिता के मायके वालो  ने दहेज के लालच में पीट-पीटकर हत्या करने आरोप लगाया

मामला बांदा जिले के चिल्ला कस्बे के गुगौली गांव का है । जहां  प्रियंका  का पति बिपिन गुप्ता तिदवारी कस्बे में पत्नी व बच्चे के साथ रहकर इलेक्ट्रिकल्स की दुकान चलता है। मंगलवार दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ बांदा शहर के मुहल्ला धीरज नगर स्थित अपने घर आया था। वहां संदिग्ध परिस्थितियों में प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई और  पति बाहर से ताला बंदकर फरार हो गया। बाद में परिजन जब घर पहुंचे तो उसका सिर फटा मिला। शरीर में पर चोटो के निशान मिले। आनन-फानन परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए।

जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ते देख कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में में ही मौत हो गई। मृतका के भाई दाऊ गुप्ता निवासी मुहल्ला चमरौडी ने बताया कि पांच वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। एक दो वर्ष का मासूम बेटा निखिल है। आरोप लगाया कि पति व अन्य ससुरालीजन दहेज में कभी दो लाख तो कभी पांच लाख की मांग करते रहे हैं। बहन के जेवर तक बेंच डाले थे। दहेज की मांग को लेकर अक्सर पीटकर प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में मृतका के देवर नितिन का कहना है कि घटना के समय वह ट्यूशन पढ़ाने गया था। शाम को जब वह घर लौटा तो ताला बंद था। दरवाजा खोलने पर भाभी लहूलुहान हालत में मिलीं।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

5 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago