गाजियाबाद / लोनी ट्रोनिका सिटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार शाम इनाम विहार से एक वाहन चोर गिरोह के आधा दर्जन शातिर बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक जेसीबी मशीन एक कार व लगभग सवा दो लाख रुपये बरामद किए हैं।
एसपी देहात ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार शाम करीब 4 बजे ट्रोनिका सिटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियारों से लैस एक वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर बदमाश इनाम बिहार कॉलोनी के निकट एक चोरी की जेसीबी मशीन का सौदा करने के लिए वहां आये हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार ने उपनिरीक्षक जितेंद्र व आशुतोष के साथ एक पुलिस टीम गठित कर तुरंत उस ओर रवाना हो गए। तथा मुखबिर की निशानदेही अनुसार इनाम विहार के निकट एक खाली पड़े प्लाट में एकत्रित उक्त बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें वहीं दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अशोक पुत्र ननकू निवासी मुकुंदपुर दिल्ली, अरविंद पुत्र कृपाल निवासी मोद्दीनपुर हरदोई, कुलदीप पुत्र बृजेश शर्मा निवासी मुकुंदपुर दिल्ली, जगन्नाथ पुत्र रामविलास निवासी मुकुंदपुर दिल्ली, बलराम पुत्र मुरारी निवासी मॉडल टाउन दिल्ली व विनोद पुत्र शारदा प्रसाद निवासी मुंडका दिल्ली बताया है। जिनके कब्जे से ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से चुराई गई एक जेसीबी मशीन, एक कार, तीन तमंच व 6 जिंदा कारतूस 315 बोर के अलावा 2 लाख 20 हजार की नगदी बरामद हुई हैं । जो दिल्ली एनसीआर के अन्य थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों में भी वांछित चल रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…