Categories: Crime

बदमाशों ने शोरूम मैं किया लाखों का सामान पार, पुलिस लाचार

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी शुक्रवार देर रात दिल्ली- सहारनपुर मार्ग पर चंदा कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की दीवार में कुंबल कर वहां से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल, 70 हजार की नगदी व अन्य कीमती सामान चुराकर ले जाने वाले अज्ञात बदमाशों ने मानो पुलिस को खुली चुनौती दी है। दुकान स्वामी ने अपनी दुकान से चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

लोनी की गिरी मार्केट में रहने वाले सचिन वर्मा का दिल्ली – सहारनपुर मार्ग पर तिराहे के निकट ही चंदा कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक के नाम से शोरूम है जो रोजाना की भांति शनिवार की देर शाम अपना शोरूम बंद कर घर वापस चला गया था। अगले दिन सुबह अपना शोरूम खोलने पहुंचे सचिन ने जैसे ही दुकान पर लगा सटर उठाया अंदर का दृश्य देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, अज्ञात बदमाश उसके शोरुम में कुंबल कर वहां रखे तमाम मोबाइल, अन्य कीमती सामान व काउंटर की दराज में रखे 70 हजार रूपये की नगदी समेटकर ले जा चुके थे। पीड़ित ने अपने चोरी में गए सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई है। जिसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बदमाशों में नहीं पुलिस का कोई डर भय

बदमाशों द्वारा निशाना बनाया गया उक्त शोरुम अति व्यस्त रहने वाले दिल्ली – सहारनपुर मार्ग पर ऐसी जगह स्थित है जहा निकट ही लोनी तिराहे पर पुलिस पिकेट के अलावा अन्य पुलिसकर्मी रात के समय भी तैनात रहते हैं। उसके बावजूद यहां चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के बीच मानो पुलिस का कोई डर भय नहीं रहा है। जिन्होंने घटना को अंजाम देकर मानो पुलिस को खुली चुनौती दी हो। जो पहले भी कुछ माह के दौरान मोबाइल की ऐसी कई दुकानों को भी अपना निशाना बना चुके हैं। अफसोस की बात तो यह है कि पुलिस उनमें से आज तक किसी एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है। यही कारण है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं।

मोबाइल शोरूम में चोरी होने की जानकारी मिली है, मामले में तहरीर आ गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश देने के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी नजर बनाए हुए हैं। उधर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी मिल रही है उनकी फुटेज उपलब्ध होती है तो उससे और मदद मिलेगी और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

14 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago