Categories: Religion

पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

अनुपम राज.

वाराणसी -: देश के विश्वविख्यात प्राचीन नगरी के रूप में जाने जाना वाला शहर बनारस में शुक्रवार को पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ होली मनायी गयी। धर्म की नगरी काशी में भी होली सकुशल संपन्न हुई। होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद रहे पुलिस और प्रशासन ने पर्व के एक दिन बाद शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में जमकर होली खेली गयी ।

इस दौरान जिलाधिकारी से लेकर सिपाही तक सभी एक ही रंग में रंगाकर एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते रहे। जनता को सकुशल त्यौहार मानाने की आज़ादी देने के बाद शनिवार को मौक़ा था जनता के रक्षकों की होली का। सुबह से ही पुलिस लाइन ग्राउंड अबीर और गुलाल से रंगीन हो गया। सुबह एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज के आवास पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रंग से सराबोर कर दिया। यहां से उनकी अगुवाई में पुलिसवालों की टोली रंग और गुलाल के साथ साथ होली के गीत पर नाचते गाते जिलाधिकारी आवास पहुंची। यहां डीएम साहब को भी पुलिसवालों ने रंग से सराबोर कर दिया। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा भी सभी को रंग लगाकर इस रंगोत्सव में शामिल हो गये। रंग से सराबोर जिलाधिकारी भी होली के हुल्लड़ में खुद को नहीं रोक पाए और इस टोली में शामिल होकर चल दिए होलियारों के साथ होली खेलने। जिलाधिकारी आवास के बाद टोली निकल पड़ी डीआईजी दीपक रतन के बंगले पर। यहां डीएम-एसएसपी सहित सभी थानों के दरोगाओं ने डीआईजी को जमकर रंग लगाया।

इसके बाद पूरी टोली पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंची। यहां घंटों वाराणसी पुलिस और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर होली खेली। इस मौके पर रंग से सराबोर एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि होली एक पारंपरिक त्यौहार है और इसे सकुशल करवाने की ज़िम्मेदारी पुलिस कर्मियों की होती है। कल होली का त्यौहार सकुशल संपन्न करवाने के बाद आज हम पुलिसकर्मी इस ख़ुशी और दुगनी उमंग के साथ होली खेल रहे हैं। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जिले में सकुशल त्यौहार संपन्न करने की ज़िम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होती है। हम सभी के प्रयासों से होली का त्यौहार जिले में सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । इसके बाद आज प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की होली है। जिसे हम मिलकर हर्षौल्लास से मन रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

4 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

4 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

9 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

11 hours ago