Categories: CrimeKanpur

योगी शासन में नहीं सुरक्षित हैं साधु संत, दबंगो ने किया संतो को लहू लुहान

श्रीकांत साहू.

कानपुर नगर थाना चकेरी के मंगला विहार में संतो की पूजा अर्चना से नाखुश होकर दबंगो ने चार संतो को लाठी डण्डे से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महंत श्री 108 रमैया बाबा उम्र लगभग 70 वर्ष श्री शिव हनुमान मंदिर दहेली आदर्श विहार मंगला विहार रामादेवी कानपुर में विगत 50 वर्षों से मंदिर प्रांगण में ही रहकर पूजा पाठ व मंदिर की देख भाल करते हैं।

विगत कई वर्षों से हर नवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में ही भागवत कथा व भन्डारे का आयोजन भी क्षेत्रिय जनता के संहयोग से कराते चले आ रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत जी ने भागवत कथा आदि का आयोजन रखा हुआ था। आरोपों को आधार माने तो क्षेत्र में ही रहने वाले दबंग रामगोपाल उसके पुत्र रजनी कान्त व लक्ष्मी कान्त आदि को महंत का ये पूजा अर्चना पसंद नही आता कल सुबह जब महंत जी और अन्य साधु संत मंदिर में हवन कर रहे थे तब दबंग रामगोपाल उसके दोनो पुत्र और अन्य 8-10 लोगो के साथ लाठी डंडे से लैस होकर महंत और उनके साथ मौजूद अन्य साधुओं को पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया।

पुलिस में भी अच्छी पैठ रखते है दबंग

महंत ने आरोप लगाते हुवे बताया कि उनके साथ हुई मार पीट की घटना की जानकारी जब उन्होने दहेली सुजानपुर पुलिस को दी तो पुलिस से उलटा महंत को ही जांच के नाम पर चौकी में ही काफी देर बैठाये रखा व दबंगों ने पुलिस के सामने ही दबाव डालकर महंत से सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

क्या की पुलिस ने कार्यवाही

महंत के साथ हुई मारपीट में दहेली सुजानपुर पुलिस मौन बनी रही और जाँच का हवाला देकर महंत को चौकी से चलता किया। उन्होंने इतनी भी जेहमत उठाना उचित नही समझा कि महंत को मारपीट में आयी चोटो का डॉक्टरी परीक्षण कर ले।महंत का कहना है कि उनके व उनके साथ मौजूद अन्य साधु संतों के साथ जो दबंगो ने बर्बरता की है इसके लिए वह चुप नही बैठेंगे न्याय के अधिकारियों के पास गुहार लगायेगे और दबंगो को सजा दिला कर रहेगें। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आपने ही प्रदेश में साधु संतों के साथ हुए इस घटनाक्रम में दबंगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करवाते है

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

3 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

5 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

6 hours ago