Categories: CrimeKanpur

कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा फक्ट्री का किया खुलासा, 8 गिरफ्तार

श्रीकांत साहू.

कानपुर. कानपुर  पुलिस ने आज अवैध असलहा तस्करों की कमर तोड़ते हुवे एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़ करते हुवे कुल 8 लोगो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अवैध असलहो की सप्लाई करने के अलावा यह एक ऐसा गैंग था जो न केवल अपराध की दुनिया में वारदातों को अंजाम देने का काम करता था बल्कि बड़े-बड़े गैंगेस्टरों को असलहा मुहैया कराने का भी काम किया करता था।

पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्त में लेते हुए उनके द्वारा संचालित की जा रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पवन का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है इसके ऊपर पहले से कुल 12 मुक़दमे दर्ज है, इन्ही में से एक मुक़दमे में इसको सजा भी हो गई है और वर्तमान में वह पेरोल पर जेल से बाहर है .

कौन कौन पकड़ा गया

पकडे गये अभियुक्तों में अमर, संजय, मैथ्यू, हैदर, सोनू कंजड, विजय, पवन और शीबू है. बताया जाता है कि इसमें से पवन एक सजायाफ्ता कैदी है और अभी वह पेरोल पर बाहर आया है. इसके ऊपर पहले से ही गैंगेस्टर सहित कुल 12 मुक़दमे पंजीकृत है.

कैसे आये कानून के ज़द में.

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चकेरी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि उनको ज़रिये मुखबिर सुचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी हबीब मस्जिद के पास इकठ्ठा हो रहे है. सुचना पर विश्वास करते हुवे पुलिस टीम ने जब मौके पर पहुची तो वहा से अवैध असलहो के साथ 5 अभियुक्तों क्रमशः अमर, संजय, मैथ्यू, हैदर और सोनू कंजड को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवको ने पूछताछ में खुलासा किया कि क्षेत्र के ही स्वर्ण जयन्ती विहार में संचालित एक असलहा फक्ट्री से आवश्यकता अनुसार असलहे खरीदते है और उसको मुनाफे के साथ बेच देते है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा निशानदेही पर जब चकेरी पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहा से अवैध असलहा बनाने की फैक्टी का खुलासा किया. जहा से पुलिस ने विजय पवन और शीबू को गिरफ्तार कर लिया तथा संचालित फैक्ट्री का खुलासा किया.

महिला उपनिरीक्षक की रही सराहनीय भूमिका, पुलिस कप्तान ने दिया इनाम.

इस छापेमारी में सबसे सराहनीय भूमिका महिला उपनिरीक्षक भुवनेश्वरी सिंह की रही जिनके कार्यो से प्रसन्न होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनको 5 हज़ार का इनाम भी दिया.

कौन कौन था गिरफ़्तारी टीम में

थाना प्रभारी चकेरी प्रमोद कुमार शुक्ला, आनन्द द्रिवेदी, अमरेन्द्र बहादुर, प्रमोद कुमार, राजेंद्र द्रिवेदी एवं भुवनेश्वरी सिंह के साथ थाना चकेरी की टीम इस छापेमारी में उपस्थित रही.

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

48 mins ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

1 hour ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

6 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

8 hours ago