Categories: Kanpur

सरकार तमाम तरह के टैक्स व्यापारियों पर थोप रही है – अनूप शुक्ला

आदिल अहमद
चकलवंशी । व्यापारियों पर जी एस टी, ई-वे बिल, बजार में सिक्कों की समस्या, मण्डी शुल्क एफडीआई जैसे अनेक समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने बैठक की। बैठक में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को सम्बोधित किया। और सरकार तक समस्यायें पहुंचाने के लिए  एक जुट होकर आवाज बुलंद की। इस मौके पर सैकड़ों व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के चकलवंशी कस्बे में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गयी। जिसमें प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि सरकार ने बिना तैयारी के व्यापारियों पर जी एस टी लगा दिया जिससे व्यापारियों से लेकर उपभोक्ता तक परेशान हैं। कहा यहां तक कि इस टैक्स के बारे में अधिकारियों तक कोई ज्ञान नहीं है। अब सरकार ई-वे बिल और एफडीआई रिटेल बिल लाने जा रही है। जिससे सभी दुकानदारों को परेशानी होगी। सरकार तमाम तरह के टैक्स और बिल व्यापारियों पर थोप रही है।
व्यापारी सरकार को अनेक प्रकार के टैक्स देकर देश की सेवा करता है। वहीं व्यापारी को सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है । इस लिए हम एक जुट हो कर सरकार से जीएसटी में संशोधन, एफडीआई हटाने मंडी शुल्क माफ करने और व्यापारियों को सुरक्षित व्यवसाय, व्यापारियों को पेंशन योजना की मांग करते हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी छोटे बड़े व्यापारी  अपनी मांगों को लेकर चार अप्रैल को कानपुर में व्यापारी अधिकार रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, सचिव सुनील त्रिपाठी, महामंत्री संदीप गुप्ता, संगठन मंत्री उदयराज पांडेय, प्रभारी शिवम त्रिपाठी, विशाल मिश्रा, हेमंत, कस्बे के मुन्नालाल दीक्षित, धनंजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, पशुपतिनाथ मिश्रा, रामजीवन, रामजी गुप्ता, बद्रीनाथ मिश्रा, राधेश्याम लोधी, संजय सिंह, बद्री तिवारी आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

16 mins ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

2 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

3 hours ago