कानपुर नगर : जे के कॉलोनी जाजमऊ में कई वर्षों से अवैध कब्जेदारों ने सरकारी जमीन पर कर रखा था जिसको आज नगर निगम की टीम ने अभियान चला कर धवस्त कर दिया। जेके कॉलोनी जाजमऊ में बने केडीए के आशियाने फ्लैट के पास कानपुर नगर निगम की जमीन वर्षो से खाली पड़ी हुई हैं जिस पर काफी समय से लोगो ने धीरे धीरे अवैध चट्टा आदि बनाकर कब्जा कर डाला जब प्रशासन की नजर इन अवैध कब्जेदारो पर पड़ी तो अधिकारियों की नींद टूटी और इनको हटाने की कायदेवाद शुरू हुई। जिसपर आज नगरनिगम की टीम ने कार्यवाही करते हुए समस्त अवैध चट्टो व कब्जो का ध्वस्तीकरण कर दिया।
सतर्क रहा प्रशासन
कब्जेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रशासन पहले से ही चौकन्ना रहा एसीम 2 सीओ कैंट की अगुआई में नगरनिगम की टीम के साथ पीएसी व कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा जिससे कोई अराजकता न फैला सके।
टूट गयी जेसीबी
कानपुर नगरनिगम की टीम अवैध कब्जों का ध्वस्तीकरण का कार्य कर रही थी तभी जेसीबी का अगला हिस्सा मलबे में फस कर टूट गया जिससे कार्य थोड़ी देर बाधित रहा अधिकारियो ने तत्काल दूसरी जेसीबी को मौके पर बुलाया तब जा कर पुनः कार्य शुरू हो सका।
नहीं दी गयी कोई पूर्व सूचना
लोगों का आरोप था कि नगरनिगम ने उन्हें कोई पूर्व सूचना नही दी अगर दी होती तो वह स्वतः ही जमीन को खाली कर देते. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कब्जेदारों को पहले कई बार खाली करने को बोला गया और पेपर में प्रकाशित भी किया गया परन्तु किसी ने कब्जा नही छोड़ा तब जा कर आज ये अभियान चलाना पढ़ा।
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…