Categories: Special

यथार्थ सेवा समिति लगा रही पीडितों के जख्मों पर मरहम, लोगों मे उमड़ रहा समिति के प्रति प्यार

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी // पलिया कलां = वो कहते है कि यदि डूबते को तिनके का सहारा मिल जाये तो भी उसे अपने जीवन को बचाने के आसार नजर आने लगते है और वह अपनी बची खुची ताकत भी लगाना शुरू कर देता है जिसके कारण आखिरकार वह अपने जीवन को उसी तिनके से बचाने में कामयाब हो जाता है और ऐसा ही एक सराहनीय कार्य एक समिति के द्वारा किया जा रहा है और वह बिल्कुल इसी कहावत के अंदाजबयां के चलते वह लोगो के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य कर रही है और फिर वह उन पीड़ित के दिलों में अपनी एक खाश जगह बनाती जा रही है ।

जी हां जिस तरह से जिले में आये दिन हो रही भीषण अग्नि कांड में सैकड़ो के हिसाब से लोग घर से बेघर हो रहे हैं तो कही लोग अपनी जरूरत की साम्रगियों और मवेशियों को भी इस अग्निकांड में खो रहे हैं और कहीं कहीं तो ऐसे भीषण कांड भी हो रहे हैं जहां लोग स्वंय ही इस अग्नि कांड का शिकार हो जाते हैं और फिर उनका दर्द उस सीमा तक पहुंच जाता है जिसकी कोई सीमा नहीं होती फिर वह दर्द एक जख्म का रूप ले लेता है और फिर उनके जख्मों पर पर शायद ही कोई मरहम लगाने की कोशिश करता है ,देखा जाये तो अधिकतर वो लोग ही उनके पास पहुंचते हैं जिनको उनसे कोई स्वार्थ होता है । परंतु इस सबसे परे हटकर हमारी जिले के तहसील पलिया में एक ऐसी समिति है जो निस्वार्थ ही उन पीडितों के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही है और वह समिति हमारी यथार्थ सेवा समिति है जिसमे जुडी महिलाये अपने बचत किये हुए रूपयो से ही बखूबी मानव धर्म निभाने का बेहतर कार्य कर रहीं है और एक बार फिर वह लोगों के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं ।

उल्लेखनीय है जिस तरह से जिले में आये दिन तेज हवाओं के भीषण अग्निकांड हो रहे हैं और उन तेज चल रही हवाओ के चलते एक छोटी सी चिंगारी के चलते पूरा का पूरा गांव ही इस तबाही मे कुछ ही देर मे खाक हो जाता है और फिर लोगों के पास सर छुपाने के लिये भी जगह नहीं बचती है और न ही कुछ खाने के लिये ।आपको बता दे हर बार की तरह इस बार भी बीते दिन हुए पलिया तहसील के क्षेत्र मझगयी के गदियाना गाँव में शुक्रवार को लगी आग से 45 घर जलकर राख हो गए थे जिसके कारण लोग घर से बेघर हो गये थे और फिर शायद हो शासन के द्वारा उन्हे अभी तक कोई सुविधा प्राप्त हो पायी हो परंतु दूसरी ओर तहसील पलिया की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली यथार्थ सेवा समिति पलिया को इस बारे मे पता चला तो वह तुरंत ही उनके जख्मों पर मरहम लगाने के उद्देश्य से मौके पर पहुची और उनका दर्द को बांटने की कोशिश की उसके बाद फिर उनकी पूरी टीम ने अग्नि पीडितों को कपड़े, खाद्य साम्रगी,खाना बनाने के लिये बर्तन दैनिक उपयोगी वस्तुएं वितरित की और आगे भी पूरी तरह से उनकी मदद करनी की बात भी कही देखा जाये तो समिति ने अग्नि पीड़ितों के जख्मो पर मरहम लगाने का सराहनीय कार्य किया है ।इसी के कारण अब यह समिति लोगो के दिलो मे भी अपनी जगह बना रही है जिससे वहां मौजूद अग्नि पीड़ितों ने यथार्थ सेवा समिति का आभार भी व्यक्त करते दिखाई देने लगे हैं ।

इस मौके पर यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता, महामंत्री दीपशिखा मुख्य संरक्षिका हरदीप कौर मांगट,डाॅ पुष्पा अग्रवाल,र कुमन्द महेद्रा,सुधा गुप्ता,अलका गुप्ता,जय्नतो बरनवाल ,शुशिला गुप्ता,मिनाक्षी गुप्ता,प्रीती गुप्ता,पूर्णिमा ,पूजा जायसवाल, श्रीवास्तव व मीनाक्षी गुप्ता ,उर्मिला गुप्ता ,विमला गुप्ता, सेन्टेन्स विद्यालय के शिक्षक,राजेन्द् दुबे
सहित गांव के भी कई सम्मानित सदस्य गणों की मौजूदगी में राहत सामग्री वितरण की गई ।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

4 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

6 hours ago