लखीमपुर खीरी// गाैरीफंटा. नेपाल के एक अख़बार की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि भारत के कुछ एसटीऍफ़ कर्मियों ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित तिकुनिया से एक नेपाली नागरिक का अपहरण कर उसको छाेङने के एवज में परिवारिक सदस्यो से अाठ लाख रुपया फिराैती के ताैर पर लिये लिये है। इस अख़बार ने दावा करते हुवे कहा है कि भारतीय एसटीऍफ़ ने पैसे लेकर नेपाली नागरिक को छोड़ा है.
सीमा पार नेपाल से एक अखबार के माध्यम से आरोप लगा है कि पाेखरा नेपाल से अाये कुतबुददीन मिंया 63 वर्ष कैलाली के टीकापुर लेखनाथ महानगर पालिका वार्ड नम्बर 4 चिपलेठुगा निवासी अपने घर अाया हुआ था जिसके चलते वह भारत मे काम के सिलसिले में 21 फरवरी काे तिकुनिया बाजार घूमने अाया जहाँ दाे भारतीय नागिरकाे से हुये मेल मिलाप के बाद गाेपनीय ठंग से एस टी एफ के सिपाही जाँच के बहाने उसे काेतवाली तिकुनिया ले गये । जहां उसे बेवजह परेशान किया जाने लगा था मजे की बात तो यह हुई कि रात मे लखीमपुर ले जाने के बाद एस टी एफ ने उसे छाेड़ने के एवज में 12 लाख रुपयों की परिवारिक सदस्याें से मांग कर डाली थी अाैर उसके बार सारा रूपया भारत नेपाल सीमा गाैरीफंटा पर मंगवाया था ।
चर्चा हाे जाने पर तिर्रनगर चाैकी इंचार्ज जीवन गुरंग काे बुला कर पकङे गये व्यक्ति व 8 लाख रुपया वापस कर नेपाल भेज दिया गया । पैसा वापस हाे जाने के बाद एस टी एफ भी वापस लाैट गई थी दूसरे दिन रविवार काे फिर गुप चुप ढंग से 8 लाख रुपया मिल जाने के वाद अपहरणकर्ता काे मुक्त किये जाने कि खबर एक नेपाली अखबार में प्रमुखता के साथ घटना का पर्दाफास किये जाने से सीमा पर हड़कम्प की स्थति बन गयी है। बताया जा रहा है कि कुतबुदीन मिंया अपनी बेची गई जमीन का पैसा लेने के लिए टीकापुर कैलाली अाया था ।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…