Categories: Crime

हत्या की थी आशंका, पुलिस को कार्यवाही नहीं करते देख ग्रामीणों ने घेर लिया कोतवाली

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. जिले से जिस तरह से लगातार अपराध का ग्राफ बढ रहा है जिसे देखकर ऐसा लगने लगा है कि कही न कही से हमारी मानसिकता मे कमिया बढती ही जा रही है इसी के चलते जिले के पलिया कोतवाली मे एक बार फिर हत्या की आशंका के चलते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होते न देखकर आक्रोशित ग्रामिणों ने कोतवाली को घेराव कर लिया और अपराधियो पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे ।

लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया कलां के ग्राम पतवारा के बड़ा मझरा सरखना पूरब मे बीते तीन दिनों पहले मछली का शिकार करने गये गांव के ही रामपाल पुत्र रामदयाल गांव के ही कुछ लोगो के बुलाने पर कोतवाली पलिया की ही शारदा नदी पर गया हुआ था परंतु वह वहां से देर रात तक वापस न आने पर उसके परिजनो को इसकी चिंता हुई तो परिजनों उसको नदी पर जाकर खोजबीन शुरू की परंतु काफी ढूढने पर भी रामपाल का कुछ पता नही लग पाया तो उसके परिजनो ने रामपाल के डूबने की आंशका के चलते उसको नदी मे ढूंढा परंतु फिर भी उसका कहीं पता न लगने पर परिजनो ने उसकी हत्या की आशंका के चलते गांव के ही विनोद कुमार पुत्र मनमोहन,बलवंत पुत्र शारदा प्रसाद,विजयपाल पुत्र नोखे,रामकेवट व हरवंश पुत्र शत्रोहन लाल पर हत्या का आरोप लगाया है और एक तहरीर पलिया कोतवाली मे बीते दिन देकर कार्यवाही की मांग की थी परंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होते न देखकर आक्रोशित परिजनो ने गांव के लोगों के साथ पलिया कोतवाली को घेर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही करने की बात कर रहे है और साथ पुलिस द्वारा शव को ढूढने की भी बात कर रहे हैं ।

उधर पुलिस का कहना है कि यह मामला हमारे थाने का नही है यह जिले के ही थाना भीरा का मामला है और इस मामले मे मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और गांव के ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और साथ ही पलिया पुलिस भी मोके पर जाकर शव को ढूढने का प्रयास कर रही है और उसके बाद सीओ प्रदीप यादव के समझाने पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण वापिस चले गये हैं फिलहाल पुलिस ने उनको शाम तक का समय दिया है ।

pnn24.in

Recent Posts

हे भगवान घोर कलयुग: प्रेम का ऐसा चक्कर कि मामा अजय नई नवेली दुल्हन भांजी को ले हुआ रफूचक्कर

तारिक खान डेस्क: अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा…

1 day ago

हापुड़: भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, किसान की प्लाटिंग पर जबरन कब्ज़ा करने का लगा आरोप

ईदुल अमीन डेस्क: हापुड़ में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना…

1 day ago

लखीमपुर में सीएम ने फिर चेताया ‘जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब देंगे’

फारुख हुसैन लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे,जहां उन्होंने…

1 day ago