Categories: Special

नारियल तेल है सौन्दर्य के लिए वरदान… जानने के लिए पढ़ें शिखा की पूरी रिपोर्ट

शिखा की रिपोर्ट
नारियल का तेल बरसों से बालों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।कहते हैं बालो को स्वस्थ रखने के लिए सदियों से हमारी दादी-नानी नारियल के तेल का उपयोग अपने बालों के लिये करती आ रही हैं। क्‍या आप को नहीं लगता कि ये पुराना नुस्‍खा अभी तक काम करता है और हमें यू नकारना नहीं चाहिये।पर बहुत कम प्रतिशत लोग ये जानते हैं की नारियल का तेल न केवल बालों के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है। गर्मियों के सीजन में नारियल तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद माना जाता है। नारियल तेल के औषधीय गुण आपकी सेहत, सुंदरता और बालों को स्वस्थ बनाए रखते हैं। यह स्किन और बालों को प्राकृतिक रूप से मुलायम और चमकीला बनाता है।  त्वचा को मॉस्चराइज करने के अलावा यह स्‍किन से मुंहासों के दाग धब्‍बों को भी मिटाने में मदद करता है।
1. साफ त्‍वचा पाने के लिए गुणकारी :
साफ त्‍वचा पाने के लिये इसका स्‍क्रब काफी असरदार है। इस स्‍क्रब को बनाने के लिये आपको शहद, ओट्स और नारियल तेल चाहिये। इन सभी चीजों को मिक्‍स करें और पेस्‍ट तैयार करें। फिर इसे अपने हाथों से चेहरे पर लगा कर गोल गोल स्‍क्रब करें। यह हर तहर की स्‍किन पर सूट करता है। इससे डेड स्‍किन हटती है और स्‍किन में चमक आती है।
2. डार्क स्‍पॉट के लिय असरकारक
अक्‍सर चेहरे पर मुंहासे के दाग रह जाते हैं जो कि काफी दिनों के बाद जाते हैं। लेकिन इस ट्रीटमेंट से आपको काफी फायदा होगा। इसके लिये आपको नारियल तेल, लेवेंडर ऑइल और frankincense essential oiमिनाना होगा। आपको ये तीनों चीजों को मिला कर किसी गहरे कांच की शीशी में भर कर रखनी होगी। फिर इसे ड्रॉपर से लगाना होगा। इसे हर रात सोने से पहले लगाएं। कोशिश करें कि अपनी स्‍किन को अच्‍छी तरह से मसाज करें।
3. ड्राय स्‍किन के लिये
इसके लिये आपको चाहिये कच्‍ची शहद और नारियल तेल। शहद स्‍किन को काफी अच्‍छी तरह से हाइड्रेट करती है और स्‍किन को बिल्‍कुल नुकसान नहीं करती। इन दोनों चीजों को मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं और कछ मिनट के लिये लगा छोड़ दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
4. त्वचा साफ़ करने के लिये
घर पर अगर आपको डीप क्‍लीजिंग करनी हो तो आपको बेकिंग सोडा और नारियल तेल लेना होगा। यह पोर्स को डीप क्‍लींज करता है और जिन लोंगो को ब्‍लैकहेड या एक्‍ने होता है उनके लिये यह काफी अच्‍छा है।
5. झाइयों के लिये
नारियल के तेल मे थोड़ा सा हल्‍दी मिक्‍स कीजिये और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाइये। इसके रेगुलर यूज़ से आपको हाइपरपिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा। हल्‍दी और नारियल तेल दोंनो ही आपकी स्‍किन को सूट करते हैं।
6. चमकदार त्‍वचा के लिये
अगर आप नारियल तेल में एक विटामिन ई की कैप्‍सूल मिला कर लगाएं तो आपकी स्‍किन के लिये काफी अच्‍छा होगा। विटामिन ई स्‍किन के लिये काफी अच्‍छी होती है।
7. एजिंग स्‍किन के लिये
वह स्‍किन जिसकी उम्र बढ रही है उसे नारियल तेल और रोजहिप ऑइल की जरुरत पड़ेगी।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

20 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

21 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

21 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

21 hours ago