Categories: Crime

पंचायत के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी थाना कोतवाली क्षेत्र के आदेश नगर में सोमवार दोपहर पति पत्नी के झगड़ा खत्म करने को लेकर हुई एक पंचायत मे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को गाली गलोंच करने पर पंचायत में बैठे लोगों मे खुब जमकर लाठी डंडे व चाकू चले। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा पथराव किया गया। जवाब मे दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया। 15 मिनट चले झगड़े को पुलिस ने मौके पर पहुंच शांत कराया। झडगे में दोनों तरफ से करीब एक दर्जन पुरूष व महिलाए घायल हो गए। दोनों पक्षों ने लोनी कोतवाली मे तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी।

आदेश नगर निवासी नसीम पुत्र प्रशांत की शादी एक वर्ष पुर्व राममिलन की बेटी पूनम 20 के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों मे झगड़ा शुरू हो गया था। शादी के करीब 9 माह बाद पूनम अपने मायके चली गई थी। इसी मामले में सोमवार दोपहर दोनों परिवार के लोगों ने आदेश नगर में एक पंचायत बुलाई। जिसमें किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जहां दोनों तरफ से 15 मिनट तक खुब लाठी डंडे व चाकू चले। मामला यही शांत नही हुआ।  एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के  लोगों पर पथराव कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पथराव शुरू कर दिया। पथराव मं दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। स्थनीय लोगों ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने मामले को शांत कराया। थाना प्रभारी उमेश कुमार पाण्ड़ेय ने बताया कि दोनों पक्षों के एक एक आदमी को हिरासत में ले लिया है। झगड़े में कोई गंभीर घायल नही है, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

5 mins ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

5 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

7 hours ago