गाजियाबाद. लोनी शुक्रवार के दिन लोनी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते वहां भर्ती कराए गए एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। आरोप है कि पेट में दर्द के चलते अस्पताल ले जाए गए टीचर को सही इलाज न दिए जाने पर उसकी हालत बिगड़ गई और ऐसी हालत में उसके परिजनों को सूचना दिए बगैर ही अस्पताल के कर्मचारी उसे आनन-फानन में जीटीबी अस्पताल छोड़कर भाग आए जहां उसकी मौत हो गई।
लोनी थाना क्षेत्र के सलाह नगर गांव में रहने वाले कृष्ण पाल पुत्र फतेह सिंह का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर उसके भाई अशोक जो कांधला में स्थित एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं। के पेट में दर्द हो जाने के कारण उसे लोनी में स्थित धर्मपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों के गलत उपचार के चलते उसकी हालत और बिगड़ गई। यही नहीं ऐसी हालत में डॉक्टरों के हाथ पैर फूल गए जो इसकी कोई भी जानकारी दिए बगैर स्वयं ही एक बिना ऑक्सीजन सुविधा की एंबुलेंस के जरिए उसे शाहदरा के जीटीबी अस्पताल पहुंचाकर वहां से भाग आए। जहां कुछ देर बाद उसके भाई अशोक (40) की मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों व गांव के लोगों के बीच रोष व्याप्त है जिन्होंने मामले में थाने पर तहरीर देते हुए उक्त अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए मांग की है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…