Categories: National

पब्लिक ने मीट लदे ऑटो में तोड़फोड़ कर ड्राईवर को पीटा

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी सोमवार सुबह मीट से लदे एक ऑटो को देख गुस्साई पब्लिक ने न कि ऑटो में तोड़फोड़ करी बल्कि ऑटो चालक की भी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ऑटो व उसमे लदे मीट को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। मीट लदा एक ऑटो चालक लोनी की ऋषि मार्केट, गिरी मार्केट होता हुआ जा रहा था। इसी दौरान ऑटो में मीट लदा देख आस-पास के लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने ऑटो पर पत्थर व डंडे बरसाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया तथा ऑटो चालक की धुनाई कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हो चुके ऑटो व उसमें लदे मीट को दूसरे ऑटो की मदद से अपनी हिरासत में ले लिया जो मीट लादकर ले जा रहे ऑटो चालक से मिले मीट संबंधी कागजो की तहकीकात जानने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही में लगी हैं।

बता दें कि लोनी लोनी क्षेत्र में पशु कटान में मीट संबंधित व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है और बिना लाइसेंस के मीट संबंधी किसी भी व्यापार करने पर रोक लगाई हुई है। हालांकि इसके बावजूद भी क्षेत्र में जगह-जगह खुले आम मीट की बिक्री हो रही है। जो संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली को संदिग्ध दर्शाती है। यही कारण है कि क्षेत्रीय नागरिकों के बीच इसके विरोध को लेकर रोष है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago