Categories: Special

अतिक्रमण कार्यों पर नहीं कोई लगाम, हर समय बना रहता है जाम

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर ग्राम पाभी सादकपुर के सामने सड़क पर एक ओर खड़े सैकड़ों टट्टू ठेले व अन्य वाहनों ने इस कदर कब्जा बना रखा है कि कई किलोमीटर तक वह वनवे बनकर रह गया है।

इस मार्ग पर वाहन चालकों द्वारा किए गए उक्त कब्जे को संबंधित विभाग द्वारा भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाने से जहां आवागमन पूरी तरह प्रभावित है वही दुर्घटनाएं होना भी आम बात बनी हुई है। दिल्ली से सीधा गंगोत्री जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम पाभी के सामने खजूरी पुस्ता से टोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र तक मार कर एक और बड़ी संख्या में खड़े रहने वाले इन ट्रको व अन्य वाहनों को को देख कर लगता है मानो वह स्थान उनकी पार्किंग के लिए छोड़ा गया हो। चालकों का आवागमन में हो रही बाधा वह आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है। जिनका सिंडिकेट इस कदर हावी है कि यदि कोई उनका विरोध करता है तो उनके साथ गाली-गलौज से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मुख्य मार्ग होते हुए भी पुलिस प्रशासन पर भी भारी पड़ता नजर आ रही है।

दुर्घटनाओं में हो चुकी कई की मौत

मार्ग अवरुद्ध के मामले में उक्त वाहन चालकों की वर्षों से चली आ रही इस खुली गुंडागर्दी पर संबंधित विभाग द्वारा कोई लगाम नहीं कसे जाने का ही नतीजा है कि वहां खड़े उक्त वाहनों के कारण हुए अतिक्रमण में रोजाना इजाफा ही होता जा रहा है। जबकि उनके गैर कानूनी रूप से खड़े उनके वाहनों के कारण मार्ग के एक और का रास्ता पूरी तरह ठप हो चुका है और मजबूरीवश अत्यंत व्यस्त रहने वाले इस मार्ग के एक ओर से ही वाहनों को आना जाना पड़ रहा है। जिसके कारण वहां दुर्घटनाएं होना आम बात बनी हुई है जो अब तक कई लोगों को लील चुकी है।

संबंधित विभाग दिख रहा लाचार

उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के एक और की सड़क पर कई किलोमीटर तक अपना कब्जा बनाए बैठे ट्रक व अन्य वाहन चालकों व उनके स्वामियों की नागरिकों द्वारा अनेक बार मौखिक में व लिखित शिकायत की जा चुकी है। मगर ना जाने क्यों उनके विरुद्ध आज तक कोई कार्य कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी है। हालांकि कुछ माह पूर्व तत्कालीन एसडीएम महोदय ने मामले में कई शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे कई वाहनों को सीज भी किया था मगर उनकी उक्त कार्रवाई का अतिक्रमण कार्यों पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आया और मार्ग पर आज तक उनका कब्जा बना हुआ है और वहीं क्षेत्रवासी भी इस बात से हैरान है कि आखिर संबंधित विभाग की ऐसी क्या मजबूरी है जो उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने में लाचार नजर आ रहा है

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago