सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सरकार जहां एक तरफ तालाबों का जीणोद्धार व उनका सौंदर्यकरण कराने की बात पर जोर दे रही है वहीं लोनी के ग्राम मिलक, सादुल्लाह बाद में कुछ दबंगों द्वारा तालाब का भराव कर उसपर कब्ज़ा किया जा रहा है। संदर्भ में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए उसे कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए मांग की है।
मोर्चा जिला महामंत्री दीवान सिंह गौतम ने उपजिलाधिकारी अमित पाल शर्मा को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि ग्राम मिलक, सादुल्लाबाद के खसरा संख्या 502, जो नगर पालिका परिषद लोनी के अभिलेखों में तालाब में दर्द है संबंधित विभाग की अनदेखी के चलते वहां के कुछ दबंग भूमाफिया उक्त तालाब में कूड़ा-कचरा डलवा उसे पटवाकर उसपर कब्ज़ा करने में लगे हैं। जिसकी जानकारी होते हुए भी संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर से अपनी नजरें टेढ़ी किए बैठे हैं।
शिकायतों की हो रही अनदेखी
शिकायती दीवान सिंह गौतम का आरोप है कि तालाब पर कब्जा किए जाने के प्रकरण को लेकर पहले भी अनेक बार शिकायत की जा चुकी है। मगर न जाने क्यों विभाग इस ओर से मौन बना बैठा है। अफसोस की बात तो यह है कि माननीय न्यायालय द्वारा तालाबों की देख-रेख व उनके सौंदर्यकरण कराए जाने के लिए दिए गए निर्देशों की भी यहा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसके चलते मामले में संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली भी संदिग्ध नजर आ रही है। गौतम ने उपजिलाधिकारी से तालाब पर कराए जा रहे भराव को तत्काल प्रभाव से रुकवाए जाने व उसे कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए अपील की है।
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…