गाजियाबाद / लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर मार्ग के दोनों और बने अतिक्रमण के विरुद्ध हुई पुलिस प्रशासन की कार्यवाही के बाद जहां यात्रियों ने राहत की सांस ली है वही क्षेत्र वासियों ने भी उक्त कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। जिनका कहना था कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण के मामले में उठाए गए कदमों को देखकर पहली बार ऐसा लगा कि कोई कारगर कार्रवाई हुई है।
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर मार्ग के दोनों ओर फल-सब्जी आदि बेचने के अलावा वहा अवैध रूप से शराब परोसी जाने वाले होटलों, गैर कानूनी रूप से ईंट व कपड़े आदि बेचने वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण का यह हाल था कि वहां से वाहनों का निकलना तो दूर की बात कभी-कभी पैदल निकलना भी एक बड़ी मुसीबत बन जाती है। जबकि दिल्ली से एकदम सटे उक्त क्षेत्र से अपना काम-धंधा व नौकरी पेशा करने वाले लाखों लोगों को भी यहीं से होकर जाना पड़ता है। साथ ही स्कूल में पढ़ने जाने वाले छात्र- छात्राओं के लिए भी मात्र एक यही रास्ता है। मगर अतिक्रमण के चलते यहां अक्सर लगे रहने वाले जाम के कारण उनका वहां से समय से आना-जाना एक बड़ी मुसीबत बनी हुई थी।
अतिक्रमणकारियों का रखना होगा ध्यान
उक्त समस्या के मामले में लोगों द्वारा अनेक बार संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायत की जाती रही है जिनके द्वारा समय-समय पर कार्यवाही भी होती रही है। जो हमेशा ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करने के अलावा और कुछ भी दिखाई नहीं दी थी। इसबार भी उक्त संदर्भ में लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगरपालिका विभाग में पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से मिलकर लगभग 1 बजे शुरू किए अतिक्रमण अभियान को लगातार कई घंटों तक जारी रखते हुए मार्ग के दोनों का तमाम अतिक्रमण साफ करा दिया है। जिसकी क्षेत्रवासियों ने भूरी-भूरी सराहना तो जरूर की है मगर साथ ही यह भी नसीहत दी है कि उक्त कार्रवाई के बाद यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि हमेशा की तरह अतिक्रमणकारी एक- दो दिन बाद ही पुन: कब्जा न बना लें। क्योंकि इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पहले से ही संदिग्ध है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान मे लगी टीम के साथ वहा मुख्य रूप से नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ0 डीके राय, क्षेत्रीय चौकी प्रभारी बलराम सिंह आदि के अलावा नगर पालिका व पुलिस टीम साथ रही।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…