मधुबन/मऊ : जापानी इन्सेफ्लाईटिस व इन्सेफ्लाईटिस सिंड्रोम को जड़ से समाप्त करने के लिए वुधवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह के अध्यक्षता में स्वास्थ ,शिक्षा ,विकास ,नगर निकाय ,जल निगम ,पंचायती राज ,बाल विकास एव पुष्टाहार विभाग के साथ 11 विभिन्न विभागो के तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक करते हुए 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलने वाले इन्सेफ्लाईटिस पखवारे को सफल बनाने के लिए रणनिति तैयार किया गया जापानी इन्सेफ्लाईटिस के बारे में बताते हुए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. राजीव कुमार पाण्डेय ने कहां कि जापानी इन्सेफ्लाइटिस 1955 में अस्तित्व में आया था तथा 2006 में सर्व प्रथम टीकाकरण का काम शुरू किया गया इस टीकाकरण से 1 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चो में रोगो से लडने के लिए 90 प्रतिशत तक प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है उन्होने बताया कि तहसील क्षेत्र के 6 गांव लालनपुर ,बनकरी ,नन्दौर ,गोबरही ,सम्मेथान व विसेन दनबार इन्सेफ्लाइटिस से प्रभावित है जहां वर्ष 2014 से 2018 तक 6 इंसेफ्लाईटिस से प्रभावित मरीज पाये गये जिनमे तीन की मौत हो गयी है तथा तीन वर्तमान समय में स्वस्थ है स्वास्थ शिक्षक दिनेश यादव ने कहां कि स्वास्थ विभाग पुरे तहसील क्षेत्र में 888 बच्चो को इन्सेफ्लाइटिस का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है टीकाकरण के लिए 29 सेन्टर बनाये गये है जहां 196 आशा व 36 एनएम इस भयानक बिमारी को समाप्त करने के लिए अपना उत्तरदायित्व सुनिश्चित करेगी | इन्सेफ्लाइटिस पखवारे को सफल बनाने के लिए एवीआरसी फतहपुर मण्डाव गोपाल शरण मिश्रा ने कहां कि विकास खण्ड के सभी विद्यालयो पर जागरूकता रैली निकालने का निर्देश दिया है | तो खण्ड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी ने कहां कि गांवो में नालियो को ढकने के साथ साफ सफाई व पानी जमा नही होने दिया जाय
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…