Categories: UP

मऊ – जिलाधिकारी ने लिया समीक्षा बैठक में विकास कार्यो का जायजा

संजय ठाकुर.

मऊ : उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्धारित 61 प्रारूप पर विकास कार्याें की मासिक समीक्षा एवं कर करेक्तर एवं राजस्व वादो की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 एवं तहसील दिवस में शिकायतो के खराब निस्तारण करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियो को मार्च माह में वसुली का लक्ष्य शत-प्रतिशत पुरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्याें की जाॅच त्रिस्तरीय कमेटी से कराने एवं कमी मिलने पर उस संस्था के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित मनोरंजन कर अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आवास एवं राशन में प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियो/कर्मचारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने आशा बहुओं का भुगतान एवं अन्य भुगतान समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पतालो में दवायियां एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर कर करेक्तर में रजिस्टरी एवं स्टाम्प का वसूली 108 प्रतिशत, अबकारी 102 प्रतिशत, परिवहन 116 प्रतिशत, विद्युत 92 प्रतिशत, स्थानीय निकाय 103 प्रतिशत रहा जिलाधिकारी ने कम वसूली वाले विभागो को वसूली पूर्ण करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर कौशल विकास, प्रधानमंत्री आवास, पात्र गृहस्थी, पेंशन, कृषि, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, लघु सिंचाई, वन, उद्यान, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकाय, ड्रग, विद्युत सहित सभी विभागो की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा,सभी उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

1 hour ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

4 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago