Categories: Crime

जाने क्यों और किसने किया डीआईओएस लिपिक की पिटाई

आसिफ रिज़वी.

मऊ। जिले में दबंग नकल माफियाओं ने बोर्ड परीक्षा में हो रही कङाई से नाराज हो कर जिला विद्यालय निरिक्षक कार्य़ालय के लिपिक को लाठीडन्डे और हाकी से मारपीट कर अध्मरा कर दिया और फरार हो गये हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मद्दत से लिपिक को इलाज के लिए जिलास्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जिसके बाद पुलिस महकमें के साथ ही शिक्षा विभाग में हङकंप मचा हुआ हैं। शिक्षा विभाग हमला के कारणों की तो हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गयी हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के सरायलखंशी थाना क्षेत्र के चकमेहदी मुहल्ले के पास जिला विद्यालय निरिक्षक कार्य़ालय के लिपिंक राजेश कन्नौंजिया शाम को कार्य़ालय से काम खत्म कर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में ही ओभर टेक कर कुछ लोगों ने रोक लिया और लाठीडन्डे और हाकी से बाबू के उपर हमला बोल दिया। लिपिक जब अधमरा हो गया तो हमलावर वहा से फरार हो गये। मारपीट की घटना और लिपिक की चीख पुकार सुनकर मौंके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में जिलास्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दिया। घायल लिपिक के अनुसार बोर्ड परिक्षा में हो रही कङाई या फिर कन्या विद्या धन में घोटाले की रिपोर्ट भेजने से नाराज लोगों ने ही जान लेवा हमला किया हैं।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिलास्पताल पहुचे अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वी पी सिहं ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस बार की बोर्ड परीक्षा में कङाई किया गया हैं। जिससे नकल माफिया विभाग से नाराज हैं। इन्ही में से ही किसी नकल माफिया ने लिपिक को घायल करने का काम किया हैं।

वही जिला अस्पताल पहुचें दारोगा शंकर सोनकर ने बताया कि जिलास्पाल में लिपिंक को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया हैं। मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लग गयी हैं। जल्द ही हमलावर पुलिस के गिरफ्त में होगे और हमला करने के कारणों का सही पता लगेगा।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 hour ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago