Categories: NationalPolitics

सामंतवादियो की यह सरकार है, जो तलवे चाटता है वह उनके गोद में बैठा है – मुख़्तार अंसारी

आसिफ रिज़वी

मऊ। विधायक मुख्तार अन्सारी ने आज मीडिया को बडा बयान देते हुवे कहा कि योगी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल फ्लाप है जिसका नतीजा सरकार को देखने को मिल गया है। 2019 में नेता जो फैसला लेगी वह चुनाव लडेगा। योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल के बारे में कहा योगी सरकार का जो एक साल पूरा हुआ है। पूरा साल झूठ बोलने मे ंगुजरा है। हर जगह दलितो के साथ पिछडी जाति के साथ नाइन्साफी हुई है। बुनकरो के साथ किये गये वादे में झूठ बोला गया है। उस सरकार ने जो किया था उनको एक साल के अन्दर उसका फल मिल गया। जो फर्जी इन्कान्टर हो रहे है वह निन्दनीय है।

उन्होंने कहा कि ये सामन्तवादियो की सरकार है जो उनके तलवे चाटते है और जो उनकी गोद में बैठा हुआ है उनके लिए सब कुछ छुट है। वनारस में इनामी अपराधी भाजपा विधायक के साथ बैठे है और घूम रहे है जबकि उनके उपर पचास हजार का इनाम है। लेकिन उनको कोई पकडने वाला नही है।

जो भाजपा का समर्थक है वह जो भी अपराध करे उसका हर अपराध माफ बाकी आम जनता पर जूल्म ढाया जा रहा है। मोदी सरकार ने चार साल सभी के साध धोखा किया है। इसका खामियाजा 2019 में आपको देखने को मिलेगा । राज्यसभा में अगर वो ट देने का मौका मिला तो मै बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को वोट दूँगा। हम अन्सारी खानदान से ताल्लूक रखते है हमारे खानदान का यह रिवाज रहा है कि सामप्रदायिक शक्तियो का विरोध करते है चाहे वह हिन्दू हो मुसलमान चाहे योगी आदित्यानाथ हो या उनकी पार्टी। जहाँ भी सेकुलर पार्टियाँ संविधान की रक्षा के लिए एक हो रही है उसका हम लोग दिलोजान से स्वागत करते है। मौत और जिन्दगी का मालिक अल्लाह के सिवाय कोई नही है। इसलिए आज तक मेरा कोई भी बाल बाका नही कर सका ।

मुख़्तार अंसारी आज एक मुक़दमे की पेशी के सिलसिले में मऊ आये हुवे थे. दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के एआरटीओ आफिस के सामने 19 मार्च 2010 को रामसिहं मौर्या और उनके सिपाही सतीश की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । जिसमें जिले के सदर विभानसभा के विधायक मुख्तार अन्सारी को 120 बी के तहत आरोपी बनाया गया था। आज उसी मामले में मऊ जिला कोर्ट एडीजे फस्ट अजय कुमार की अदालत में पेश हुए। बता दे कि रामसिहं मौर्या जिले के एक क्लास के ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिहं की हत्या के मामले में मुख्या गवाह था।ठेकेदार हत्या कान्ड में भी मुख्तार अन्सारी 120बी के तहत आरोपी थे। गवाह की हत्या के साथ ही उनके गनर के रुप तैनात सिपाही की भी हत्या हुई थी।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

4 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

4 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

9 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

11 hours ago