Categories: CrimeUP

सिपाही को आशिकाना अंदाज में गोली चलाना पड़ गया महंगा

आसिफ रिज़वी

मऊ। एक ऐसे पुलिस कर्मी का आशिकाना देखने को मिला, पहले तो पुलिस कर्मी ने लडकी का डांस देख डांस किया और फिर अपने ही भाई के तिलक में खुलेआम पिस्टल से फायर किया और इस फायर में एक 13 साल का यूवक के हाथ में गोली भी लग गई | जी हां पूरा मामला मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जसडा गावं का है जहा 14 फरवरी को गुलाब यादव नाम के पुलिस कर्मी के भाई का तिलक था..इस तिलक में लडकियों के डांस का भी कार्यक्रम था कार्यक्रम में सिपाही गुलाब यादव आशिकाना अंदाज़ में अपनी पिस्टल से खुलेआम तीन फायर कर स्टेज पर चढ़ गये और आर्केष्ट्रा में आई लडकियों के साथ डांस करने लगे…वही दूसरी तरफ गावं का कक्षा 9 का छात्र पंकज यादव इस तिलक में मौजूद था और वो अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा..जिसके बाद सिपाही ने इस यूवक को वीडियो बनाने से मना किया, ” लेकिन जब लड़की का डांस हो और कोई भी लड़का वीडियो न बनाये ये कैसे हो सकता है” , यूवक नही माना और लगातार सिपाही का डांस करते हुए और पिस्टल से फायर करते हुए वीडियो बना लिया…जिसके बाद क्या था सिपाही गुलाब यादव को गुस्सा आ गया और अपने पिस्टल से फायर कर दिया..जिसके बाद गोली इस यूवक के हाथ पर लग गई..जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया..वही आनन फानन परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया… जहा इलाज होता रहा | वही परिजनों ने इसकी शिकायत चिरैयाकोट थाने में किया लेकिन पुलिस घटना के 15 दिनों के बाद 3 मार्च को सिपाही गुलाब सहित तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया… घटना को लगभग ४२ दिन हो गये लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्यवाई नही किया यहाँ तक पीडितो को सिपाही द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी जा रही है |    आप इस फुटेज में देख सकते है की जो पिली शर्ट पहना हुआ है अपने पिस्टल से फायर कर रहा है वही सिपाही है |  ये सिपाही वाराणसी में ज्ञानवापी में तैनात है |  अब सवाल ये है की आखिरकार पुलिस ने अबतक इस सिपाही सहित तीन लोगो को गिरफ्तार क्यों नही किया | फिलहाल पुलिस की इस कार्य प्रणाली से जनता का विश्वास का पुलिस के उपर से उठ रहा है, अगर कोई आम नागरिक ऐसी घटना करता तो पुलिस अपनी छवि बचाने के लिए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहवाही लुटती , लेकिन पुलिस का मामला होने नाते अबतक कार्यवाई नही हुई है | योगी जी कक्षा 9th में पढ़ेंने वाले इस बच्चे पर आपके ही एक सिपाही ने गोली मार दिया है जिससे यूवक के हाथ में गोली लगी है | ऐसे क्या इस यूवक को आपकी सरकार में न्याय मिलेगा या नही ? फ़िलहाल पुलिस का मामला होने से पुलिस अधीक्षक कुछ भी बोलने को तैयार नही है |
वही इस मामले में पीड़ित बच्चे ने बताया की हम वीडियो बना रहे थे तभी सिपाही गुलाब यादव ने हमे मना किया लेकिन हम नही माने और हमारे उपर फायर कर दिया जिससे हमारे में गोली लग गई है , हमे इंसाफ चाहिए, वही परिजन ने आरोप लगाया की सिर्फ वीडियो बनाने पर हमारे बेटे पर सिपाही ने गोली चला दिया है..जिससे वो घायल हो गया है..पुलिस भी कार्यवाई नही कर रही है उल्टा हमारे उपर ही दबाव बना रही है | वही सिपाही  गुलाब यादव वाराणसी के ज्ञानवापी में तैनात है जो हमे मारने की धमकी दे रहा है |

Adil Ahmad

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

11 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

12 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

17 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

18 hours ago