पलिया कलां खीरी// नगर व्यापार मण्डल-पलिया कलां (खीरी) के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय परम्परागत पलिया महोत्सव (होली मेला) का आयोजन काफी धूमधाम व भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप से किया गया। उक्त पलिया महोत्सव में लगभग 40-50 हजार से भी अधिक नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं, बच्चों आदि ने भाग लेकर पिछले कई वर्षों के भीड़ के सारे रिकार्ड को तोड़ दिया।
उद्घाटन पलिया महोत्सव (होली मेला 2018) का उद्घाटन अतिथि विपिन कुमार सिंह-प्रभारी निरीक्षक पलिया कोतवाली.ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि द्वारा मेले में लगाये गये सभी स्टालों दुकानों एवं झूलों आदि का निरीक्षण करने के पश्चात अपने सम्बोधन में उन्होने पलिया महोत्सव जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु अध्यक्ष संतोष शाह, महामंत्री अमित महाजन व पलिया नगर व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की। महोत्सव में प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार यादव उप पुलिस अधीक्षक क्षेत्र पलिया ने राष्ट्रीय एकता, परस्पर सौहार्द प्रेम भावना के साथ आयोजित पलिया
आतिशबाजी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महमूद हुसैन खां, अध्यक्ष-नगरपालिका परिषद ने कहा कि इतने विशाल जनसमूह वाले महोत्सव में सभी कार्यक्रम शान्ति के साथ हो रहे हैं जिसमें सभी धर्मों के लोग बराबर की भागीदारी कर रहे है। इससे बढ़कर एकता, अखण्डता तथा आपसी प्रेम व सौहार्द की मिसाल कोई और नहीं हो सकती है। विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण अवतार भाटी प्रधानाचार्य जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज, पलिया नगर व्यापार मण्डल व्यापारिक हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्य कराने में एवं जनहित में तथा समाज सेवा करने में अग्रणी है। विशिष्ट अतिथि के0बी0 गुप्ता ने कहा कि पलिया नगर व्यापार मण्डल निरन्तर ऐसे सामाजिक व जनहित के कार्यक्रमों को करा रहा है इसके लिए व्यापार मण्डल व उसके पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में शामिल रहे निर्णायक नेशनल सिंगिंग कम्पटीशन सुर तरंग के विनर सुमित तिवारी, टी0वी0 रियल्टी शो के प्रतिभागी शेखर श्रीवास्तव तथा क्षेत्र के प्रमुख गायक राकेश यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एजाज मैजिक शो (काला जादू)उद्घाटन सत्र के पश्चात मशहूर जादूगर टीकाराम द्वारा एजाज मैजिक शो (काला जादू) दिखाया गया। उक्त मैजिक शो कार्यक्रम का प्रायोजन श्री एजाज अली, इरशाद अली आढ़ती मण्डी समिति. पलिया कलां (खीरी) द्वारा किया गया। मैंजिक शो में जादूगर द्वारा हैरजअंगेज व लोगों को अचम्भित करने वाले कार्यक्रम जैसे खाली बक्शे से लड़की निकालना, तलवार निगल जाना, खाली गिलास में दूध और कोल्डड्रिंक्स लाना, जिन्दा लड़के को हैण्डपम्प बना देना, नन्ही बालिका के बालों से जल की धारा बहा देना, ताश के पत्ते गायब कर देना, आग से कबूतर बना देना, आदि दर्जनों जादू के करतब दिखाये जिसका उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर आनन्द लिया। मैजिक शो के समापन पर कार्यक्रम प्रायोजक द्वारा जादूगर को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गुप्ता टै्रक्टर्स लोक नृत्य (थारू डांस) मैजिक शो के समापन के पश्चात सर्वेन्ट्स आफ इण्डिया सोसायटी शाखा पलिया के प्रभारी दिनेश मिश्रा के कुशल निर्देशन में उनकी छात्राओं क्रमशः रिंकी, सविता, राखी, दीपा, मोनिका, काजल, श्रद्धा के गु्रप द्वारा सांस्कृतिक संगीत वाद्य यन्त्रों की ध्वनि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य (थारू डांस प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम का प्रायोजन गुप्ता टै्रक्टर्स पलिया के प्रो0-नीरज गुप्ता, धीरज गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रायोजक श्री धीरज गुप्ता द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गोल्डन फ्लावर वन मिनट गेम शोलोक नृत्य (थारू डांस) के समापन के पश्चात मशहूर टी0 वी एंकर (ई0टी0वी0 उ0प्र0/उत्तराखण्ड फेवीकोल हास्य सम्राट, यू0पी0 हँसे तो लाइन क्लियर के कलाकार) मोईन सिद्दीकी द्वारा एंकरिंग करते हुए वन मिनट गेम शो कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। गोल्डन फ्लावर वन मिनट गेम शो कार्यक्रम का प्रायोजन श्री जसमेल सिंह मांगट व श्रीमती हरदीप कौर मांगट गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया। दस राउण्ड में सम्पन्न हुआ।
वन मिनट गेम शो के -1-केला राउण्ड में नेहा श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्धन्दी से अधिक केले खाकर विजयी हुई। 2-गुब्बारा राउण्ड में सुन्दरम गोस्वामी 3- बिन्दी राउण्ड मे श्रीमती सीमा गुप्ता4- सन्तरा राउण्उ में अजीम 5- सुई धागा राउण्ड में गुलफिशा सैफी6- चूड़ी राउण्ड में श्रीमती कविता गुप्ता7- बिस्कुट राउण्ड में छोटी बच्ची लिमरा शमीमविजयी हुये। सभी विजयी प्रतिभागियों को अध्यक्ष संतोष शाह, महामंत्री अमित महाजन, कार्यक्रम प्रायोजक जसमेल सिंह मांगट, श्रीमती हरदीप कौर मांगट आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आर0एस0 एकल गायन प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)वन मिनट गेम शो के बाद एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त एकल गायन प्रतियोगिता का प्रायोजन श्री राकेश गर्ग “पप्पी“ श्री सुरेन्द्र अग्रवाल “सोनू“ प्रो0 आर0एस0 प्रापर्टीज पलिया द्वारा किया गया। उक्त गायन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति की, निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये निर्णयानुसार -प्रथम स्थान- शगुन द्वितीय स्थान- खुशीमो0 फईम एकल गायन प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग)वन मिनट गेम शो के बाद मो0 फईम एकल गायन प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) का आयोजन किया गया।
उक्त एकल गायन प्रतियोगिता का प्रायोजन श्री मो0 फईम प्रो0 भारत प्रापर्टीज, पलिया द्वारा किया गया। उक्त गायन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति की, निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये निर्णयानुसार -प्रथम स्थान- अजीम अहमदद्वितीय स्थान- राजातृतीय स्थान- जसवीर कौरतृतीय स्थान -नागेश राही सतवीर एकल नृत्य प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)गायन प्रतियोगिता के पश्चात एकल नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में की गयी। उक्त नृत्य प्रतियोगिता का प्रायोजन श्री राहुल बंसल श्री आशीष बंसल आढ़ती मण्डी समिति द्वारा किया गया। जूनियर वर्ग में छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुन्दर व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की जिस पर दर्शक भी बार-बार ताली बजाने को मजबूर हो गये। जूनियर वर्ग में -प्रथम स्थान-श्रेया शर्माद्वितीय स्थान- विनीता रानातृतीय स्थान- सक्षम श्रीवास्तवअनामिका एकल नृत्य प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग)गायन प्रतियोगिता के पश्चात एकल नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में की गयी। उक्त नृत्य प्रतियोगिता का प्रायोजन श्री आलोक मिश्रा, गर्वनमेंट कांट्रेक्टर द्वारा किया गया।
सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने बहुत ही सुन्दर व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की जिस पर दर्शक भी बार-बार ताली बजाने को मजबूर हो गये। सीनियर वर्ग में -प्रथम स्थान- मानसी रावत द्वितीय स्थान-प्रेमपाल तृतीय स्थान-गुलशन रजा श्यामल सांस्कृतिक कार्यक्रम पलिया महोत्सव में अन्तिम कार्यक्रम-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रिन्स म्यूजिकल ग्रुप बरेली के े कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त संगीत संघ्या का प्रायोजन श्री सलिल अग्रवाल चेयरमैन-श्यामल मिल्क डेयरी उद्योग, पलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे कलाकारों ने राधा-कृष्ण की सुन्दर झांकी, मथुरा बरसाने की फूलों की होली, लट्ठमार होली, माखन मिश्री की होली , शिव पार्वती की झांकी, सहित अनेकों सुन्दर-सुन्दर व मन को मोहने वाली झांकियों तथा नृत्य के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया। न्यू सतनाम शानदार आतिशबाजी प्रतियोगिताआतिशबाजी प्रतियोगिता का आयोजन काफी शानदार व सराहनीय रहा। उक्त प्रतियोगिता के प्रायोजक हरप्रीत सिंह हैप्पी चेयरमैन न्यू सतनाम हैण्डलिंग एण्ड लाजिवेज प्रा0लि0 द्वारा किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में तिकुनिया के मशहूर आतिशबाज मिट्ठू तथा पलिया के मशहूर आतिशबाज हनीफ के बीच कई राउण्ड जैसे अण्डा लाईट, मरकरी लाइट, आसमानी गोले, आसमानी पाईप, चरखी, झूलते हुए पेंड़, महताब, अनार, आदि कई आइटमों के बीच कड़ा मुकाबला लगातार लगभग दो घण्टे से अधिक चला। होली के अवसर पर दीपावली का नजारा कहते हुए हजारो दर्शक आसमान में निगाहें गड़ाये ग्राउण्ड पर डटे रहे। इस प्रतियोगिता निर्णायक द्वारा दिये गये निर्णयानुसार विजेता-मो0 हनीफ आतिशबाज पलिया, उपविजेता – मिट्ठू आतिशबाज तिकुनिया को घोषित किया गया। पलिया नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह व महामंत्री अमित महाजन एवं मुख्य अतिथि श्री महमूद हुसैन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा संयुक्त रूप से विजेता आतिशबाज मो0 हनीफ को नकद धनराशि तथा शील्ड एवं उपविजेता मिट्ठू आतिशबाज तिकुनिया को नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। गु्रप डांस ए-स्टार डांस प्वाइंट पलिया के कोरियोग्राफर अक्षय गुप्ता के कुशल निर्देशन में उनके कलाकारों-आईशा, याशिका, ऐश्वर्या, अभिषेक, सुमित, रमा, ओम, मन्नत, गौरव के गु्रप द्वारा एक हैरतअंगेज व रोमांचक धार्मिक थीम पर गु्रप डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा हैरतअगेज व रोमांचक डांस स्टेप दिखाकर व पिरामिड बनाकर भगवान श्री गणेश का रूप दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
उक्त कार्यक्रम का प्रायोजन संजय गुप्ता बराती प्रो0 जय माँ पूर्णागिरि रोड लाइन्स द्वारा किया गया।गु्रप डांस रवि राक डांस एण्ड म्यूजिकल गु्रप के कोरियोग्राफर रवि रॉक के कुशल निर्देशन में उनके कलाकारों के गु्रप द्वारा एक इण्डियन कल्चर थीम पर गु्रप डांस प्रस्तुत किया गया जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा हैरतअगेज व रोमांचक डांस स्टेप दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। उक्त कार्यक्रम का प्रायोजन दीपक तलवार प्रो0 तलवार डीजल्स पलिया द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में विजयी सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में बेहतरीन लाइट व्यवस्था के लिए फरीद लाइट हाउस पूरनपुर, आकर्षक पंडाल व्यवस्था के लिए आरिफ टेंट हाउस पलिया तथा उम्दा साउण्ड व्यवस्था के लिए कमल साउण्ड सर्विस पलिया एवं बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए चन्देल फोटो स्टूडिया तथा बेहतरीन सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका परिषद पलिया के सफाई नायक श्री सुभाष वाल्मीकि को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पलिया महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों के कुशल संचालन हेतु महामंत्री अमित महाजन को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं पूरे व्यापार मण्डल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त हास्य टी0वी0 कलाकार मोईन सिद्दीकी द्वारा व अन्य कलाकारों द्वारा गीतों, गजलों, मिमिक्री (कामेडी) तथा नृत्य की प्रस्तुति कर समा बांध दिया जिसमें दर्शक मन्त्र मुग्ध होकर रात्रि एक बजे तक उक्त कार्यक्रम का आनन्द उठाते रहे। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी कार्यक्रम प्रायोजकों, नागरिकों, व्यापारियों, अतिथियों, पत्रकार बन्धुओं तथा मेला व्यवस्था में सहयोग करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया ।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…