प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद में जहां 30 हजार आवासों का निर्माण कराया गया वहीं स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को पूरा करने के लिये जिले में कुल 75 हजार शौचालयों का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में कराया गया हैं प्रतापगढ़ महोत्सव के मंच पर राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की नीतियों और योजनाओं का क्रियान्वयन सरकारी सेवको की निष्ठा एवं दायित्व निर्वहन की क्षमता पर निर्भर करता है। इस दिशा में जनपद प्रतापगढ़ में सरकारी सेवकों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। निर्वाचन कार्य में जनपद के शिक्षको के कार्यो की जिलाधिकारी ने सराहना की। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मिथिलेश सिंह ने सम्मेलन में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की सराहना करते हुये कहा है कि अधिकारी द्वय ने जनपद में कार्य करने की एक अच्छी संस्कृति पैदा की है। उन्होने अपनी सेवा सम्बन्धी कुछ दिक्कते भी जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिनके समाधान का जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुये बताया कि आई0जी0आर0एस0 में जहां जनपद का प्रदेश में 71वां स्थान था वहीं जनपद के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रियता से 21वां स्थान प्राप्त हुआ और उन्होने उम्मीद जाहिर की आने वाले दिनों में अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से आई0जी0आर0एस0 में हम प्रथम स्थान पर रहेगें। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…