Categories: Religion

जाने कैसा होगा आपका आज का दिन – 2 मार्च का राशिफल व पञ्चाङ्ग

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है।

बृष- आज आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है।

मिथुन- आज आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा।

कर्क- आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें।

सिंह-आज हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा,

कन्या-आज लगातार काम में आपकी दख़लअंदाज़ी आपके भाई की खीज का कारण बन सकती है। अगर आपसे कोई ख़ुद न पूछे, तब तक अपनी सलाह न दें।

तुला-आज आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा आनन्द मिलता हो।

वृश्चिक – आज आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

धनु- आज कामों को सेहत बाधित कर सकती है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं।

मकर- आज सेहत अच्छी रहेगी। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए व्यक्ति का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा।

कुम्भ-आज आप लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें।

मीन- आज जल्दबाज़ी में लिया फ़ैसला परेशानी में डाल सकता है। कोई भी निर्णय लेने से पहले ठण्डे दिमाग़ से सोचें। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग न करें नही तो सोचना पड़ सकता।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

शुक्रवार, मार्च ०२, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:४७
सूर्यास्त: १८:३०
हिन्दु सूर्योदय: ०६:५१
हिन्दु सूर्यास्त: १८:२६
चन्द्रोदय: १८:५७
चन्द्रास्त: ०७:००
सूर्य राशि: कुम्भ
चन्द्र राशि: सिंह – २७:४७+ तक
सूर्य नक्षत्र: शतभिषा
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: वसन्त
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी
चन्द्रमास: फाल्गुन –
अमांत विक्रम सम्वत: २०७४
साधारण चैत्र – पूर्णिमांत
गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: कृष्ण पक्ष
तिथि: प्रतिपदा – २८:०५+ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: पूर्वाफाल्गुनी – २२:०८ तक
योग: धृति – २५:२५+ तक
प्रथम करण: बालव – १७:१० तक
द्वितीय करण: कौलव – २८:०५+ तक
अशुभ समय
दूमुहूर्त: ०९:१० – ०९:५६
वर्ज्य: ०७:१४ – ०८:४४ १३:०२ – १३:४८ २८:५८+ – ३०:२९+
राहुकाल: ११:१२ – १२:३९
गुलिक काल: ०८:१८ – ०९:४५
यमगण्ड: १५:३२ – १६:५९
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: १२:१६ – १३:०२
अमृत काल: १६:११ – १७:४०

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

8 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

8 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

13 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

15 hours ago