Categories: Religion

जाने कैसा होगा आज आपका दिन – 15 मार्च का राशिफल व पञ्चाङ्ग

ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष –आज की नई मित्रता के कारण भविष्य में भी लाभ हो सकता है। आज मित्रों के साथ आमोद-प्रमोद करने का दिन है। मित्रों के पीछे धन खर्च होगा। प्रवास का आयोजन हो सकता है।

वृष –आज गृहस्थ जीवन में मधुरता आएगी।दिन नौकरी करने वालों के लिए शुभ है। नए कार्य का आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे। आपके अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।

मिथुन –आज शरीर में थकान और आलस्य रहने से कार्य करने में उत्साह नहीं होगा। किसी भी नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। पेट संबंधित रोगों से परेशानी हो सकती है।

कर्क – आज निषेधात्मक तथा अनैतिक कार्यों से बचे दिन आपके लिए सचेत रहने वाला है। पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद न करें। वाणी तथा क्रोध पर संयम रखने से नुकसान से बच सकते है।

सिंह – आज हो सके तो निरर्थक चर्चा या विवाद से बचकर रहे । वैवाहिक जीवन में तकरार हो सकता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता कम मिलेगी।

कन्या –आज रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा।  दिन में आप स्फूर्ति तथा स्वस्थता का अनुभव करेंगे। घर और नौकरी के स्थल में भी वातावरण आनंददायी रहेगा। धन का लाभ हो सकता है।

तुला – आज आप नए कार्य प्रारंभ न करें तो बेहतर होगा। दिन मध्यम फलदायी होगा। संतान की चिंता आपको परेशान कर सकती है। वाद-विवाद या बौद्धिक चर्चा से दूर रहें।

वृश्चिक –आज संबंधियों के साथ मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक हानि की आशंका है। शांत चित्त से दिन बिताये दांपत्य जीवन का सुख और आनंद मिलेगा। रुचिकर भोजन मिल सकता है।

धनु – आज भाग्य में वृद्धि होने की संभावना है। नए कार्य के प्रारंभ के लिए दिन शुभ है। भाई-बंधुओं से मेल-जोल में वृद्धि होगी तथा परिजनों के साथ प्रवास का आयोजन हो सकता है।

मकर –आज आंख में पीड़ा होने की आशंका है। परिजनों के साथ कलह के प्रसंग न हो, इसका ध्यान रखे , वाणी पर संयम आपको कठिनाई से बाहर निकालने में सहायक होगा

कुंभ –आज भौतिक तथा आध्यात्मिक दृष्टि से आपको अच्छा अनुभव हो सकता है। दिन शुभ फलदायी है, शारीरिक तथा मानसिक रूप से आप प्रसन्न रहेंगे।

मीन – आज पूंजी-निवेश अथवा सही, की मुहर लगाने से पहले ध्यान रखे । आर्थिक विषय में बहुत सावधानी रखें। शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

बृहस्पतिवार, मार्च १५, २०१८ का पञ्चाङ्ग ,
सूर्योदय: ०६:३६
सूर्यास्त: १८:३५
हिन्दु सूर्योदय: ०६:३९
हिन्दु सूर्यास्त: १८:३२
चन्द्रोदय: २९:५०+
चन्द्रास्त: १६:४५
सूर्य राशि: मीन
चन्द्र राशि: कुम्भ
सूर्य नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: वसन्त
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर
दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी
चन्द्रमास: फाल्गुन –
अमांत विक्रम सम्वत: २०७४ साधारण चैत्र – पूर्णिमांत
गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: त्रयोदशी – १७:१९ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: धनिष्ठा – १७:१३ तक
योग: सिद्ध – २१:५३ तक
प्रथम करण: वणिज – १७:१९ तक
द्वितीय करण: विष्टि – २९:५३+ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: १०:३७ – ११:२४
वर्ज्य: २४:५२+ – २६:३४+ १५:२२ – १६:०९
राहुकाल: १४:०५ – १५:३४
गुलिक काल: ०९:३७ – ११:०६
यमगण्ड: ०६:३९ – ०८:०८
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: १२:१२ – १२:५९
अमृत काल: कोई नहीं

pnn24.in

Recent Posts

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 mins ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

5 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

7 hours ago