Categories: Religion

जाने कैसा होगा आज आपका दिन – 22 मार्च का राशिफल व पञ्चाङ्ग

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 से बजे 12 तक निशुल्क

मेष –आज खर्च पर संयम रखें। घर के तथा परिजनों के कार्य करते समय आपको समाधानकारी व्यवहार अपनाना उचित रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

वृष –आज मन में उत्साह तथा विचारों की स्थिरता के कारण सभी कार्य आप अच्छी तरह से कर सकेंगे।  आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति आज ध्यान देंगे तथा उसका आयोजन भी कर सकेंगे।

मिथुन –आज खर्च अधिक होगा। आवेश और उग्रता के कारण किसी से तकरार न हो जाए, इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य के विषय में चिंता होगी, धनहानि एवं मानहानि हो सकती है।

कर्क – आज अविवाहितों का विवाह योग हैं। दिन आपके लिए लाभकारी है। नौकरी और व्यापार में भी लाभ के संकेत हैं। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं।

सिंह –आज पिता के साथ संबंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। उच्च अधिकारियों पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे।

कन्या – आज संतान के स्वास्थ्य के विषय में चिंता और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। आज आपको कुछ अतिरिक्‍त मेहनत भी करनी पड़ सकती ।

तुला – आज अचानक धनलाभ होने की संभावना है।  किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा न करें। वाणी पर संयम रखें। गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहें। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे।

वृश्चिक –आज आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।  आपके लिए मनोरंजन का दिन है। मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक में आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। वस्त्राभूषण,तथा वाहन सुख प्राप्त होगा।

धनु –आज छोटे प्रवास पर जा सकते हैं। दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है। बंधु-बांधवों के साथ आप का व्यवहार अच्छा रहेगा। नए कार्यों की शुरुआत के लिए समय अच्छा है। मित्रों से मुलाकात होगी।

मकर –आज आर्थिक रूप से दिन लाभदायी है। शारीरिक रूप से आलस्य, थकान रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मानसिक रूप से चिंता सताएंगी।

कुंभ-आज घर और संपत्ति से जुडे़ कार्यों में संभलकर चलने का समय है। माता से लाभ होगा। अधिक भावुकता के कारण मन में अस्वस्थता का अनुभव हो सकता है।

मीन –आज विचारों में स्थिरता तथा मन में दृढ़ता रहने से आप अपना कार्य बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। आवश्यक निर्णय लेने के लिए आज का दिन शुभ है। सृजनात्मक शक्ति में वृद्धि होगी।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 से बजे 12 तक निशुल्क

बृहस्पतिवार, मार्च २२, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:२९
सूर्यास्त: १८:३८
हिन्दु सूर्योदय: ०६:३२
हिन्दु सूर्यास्त: १८:३४
चन्द्रोदय: ०९:५४
चन्द्रास्त: २३:२०
सूर्य राशि: मीन
चन्द्र राशि: वृषभ
सूर्य नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: वसन्त
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९४० विलम्बी चन्द्रमास: चैत्र –
अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् चैत्र –
पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: पञ्चमी – १३:५१ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: कृत्तिका – १८:०५ तक
योग: विष्कम्भ – ११:०२ तक
प्रथम करण: बालव – १३:५१ तक
द्वितीय करण: कौलव – २४:५८+ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: १०:३३ – ११:२१
वर्ज्य: ०६:३३ – ०८:०६ १५:२२ – १६:१०
राहुकाल: १४:०४ – १५:३४
गुलिक काल: ०९:३३ – ११:०३
यमगण्ड: ०६:३२ – ०८:०३
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: १२:०९ – १२:५७
अमृत काल: १५:४७ – १७:१९

pnn24.in

Recent Posts

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

1 hour ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

2 hours ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

22 hours ago