Categories: Religion

जाने कैसा होगा आज आपका दिन – 23 मार्च का राशिफल व पञ्चाङ्ग

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

मेष –आज ऑफिस में स्त्री सहकर्मियों से आपको लाभ होगा।खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है। वाणी पर संयम रखना आवश्यक है। घर के अतिरिक्त बाहर का खाना-पीना संभव हो तो टालें।

वृष – आज अपने बढ़े हुए आत्मविश्वास का आप स्वयं अनुभव करेंगे। आपको अपने कार्य के प्रति एकाग्र होना सरल रहेगा।आज धन लाभ की संभावना है ।

मिथुन –आज आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा।आपकी बात-चीत या व्यवहार से किसी को कोई भ्रम न हो इसका ध्यान रखें। कार्तिकेय जी के अनुसार आज दुर्घटना से संभलकर चले।

कर्क- आज शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। आपका दिन आनंद व उल्लास में बीतेगा। व्यापार में लाभ होगा व आय के स्रोतों में बढ़ोतरी हो सकती है। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद का अहसास होगा।

सिंह –आज पदोन्नति हो सकती है। आपके दृढ़ मनोबल एवं भरपूर आत्मविश्वास से हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है।

कन्या – आज विदेश स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलने से आनंद होगा। आपका दिन बहुत शुभ है। स्त्री मित्रों से लाभ होगा। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा।

तुला – आज आर्थिक संकट आ सकता है। वाणी पर संयम रखें।नए संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं, संभलकर चलें। ईश्वर की आराधना एवं आध्यात्मिकता आपके मनको शांति प्रदान कर सकती है।

वृश्चिक –आज समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आमोद-प्रमोद में खोए रह सकते हैं ।किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटनस्थल पर जाने से मन अतिप्रसन्न होगा। मित्रों-स्वजनों से मिलकर  खुशी महसूस होगी

धनु – आज व्यवसाय के मामले में दिन लाभदायी रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा, जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मकर –आज  दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। निर्णय क्षमता में कमी आएगी, चिंतित रहेंगे। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है। संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है।

कुंभ –आज जमीन-मकान-वाहन आदि के कागजातों के मामले में सावधानी बरते।आज आयोजित हर कार्य अच्छी तरह से संपन्न होंगे। सौंदर्य प्रसाधन के मामले में महिलाओं का धन खर्च होगा।

मीन – आज सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।  आवश्यक निर्णयों के लिए दिन उत्तम है। जीवनसाथी से पूर्ण सहयोग मिलेगा। किसी पर्यटन स्थल की सैर से मन अति प्रसन्न रहेगा।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

शुक्रवार, मार्च २३, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:२८
सूर्यास्त: १८:३८
हिन्दु सूर्योदय: ०६:३१
हिन्दु सूर्यास्त: १८:३५
चन्द्रोदय: १०:४४
चन्द्रास्त: २४:२१+
सूर्य राशि: मीन
चन्द्र राशि: वृषभ – २८:२१+ तक
सूर्य नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: वसन्त
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: वसन्त
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९४० विलम्बी चन्द्रमास: चैत्र –
अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् चैत्र – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: षष्ठी – १२:०२ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: रोहिणी – १६:५८ तक
योग: प्रीति – ०८:२६ तक
क्षय योग: आयुष्मान् – २९:४३+ तक
प्रथम करण: तैतिल – १२:०२ तक
द्वितीय करण: गर – २३:०५ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: ०८:५६ – ०९:४४
वर्ज्य: ०९:२० – १०:५१ १२:५७ – १३:४५ २२:१६ – २३:४७
राहुकाल: ११:०३ – १२:३३
गुलिक काल: ०८:०२ – ०९:३२
यमगण्ड: १५:३४ – १७:०४
शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: १२:०९ – १२:५७
अमृत काल: १३:५५ – १५:२६

pnn24.in

Recent Posts

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

1 hour ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

2 hours ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

22 hours ago