Categories: Religion

जाने कैसा होगा आज आपका दिन – 24 मार्च का राशिफल व पञ्चाङ्ग

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10बजे से 12बजे तक निशुल्क

मेष – आज आपके मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन कुछ दुविधायुक्त रहेगा। दिन मिश्रितफलदायी है। नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और नए कार्य कर भी सकेंगें। यात्रा का योग है।

वृष – आज आप वाक्चातुर्य से किसी को रिझा सकते हैं। सही निर्णय नहीं लेने के कारण अवसर गंवा सकते हैं। वाद-विवाद या चर्चा में आपके हठीले स्वभाव से संघर्ष की स्थिति आ सकती है।

मिथुन –आज आर्थिक दृष्टि से आपके लिए दिन लाभदायी है। दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। सुंदर वस्त्र धारण करेंगे। खर्च पर संयम रखें।

कर्क – आज पारिवारिक कार्यों के पीछे खर्च होगा आप मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सम्बंधियों के साथ अनबन हो सकती है। मुसीबतों का तत्काल निवारण करें।लापरवाही न करे।

सिंह – आज नए कार्यों का आरंभ न करें।दिन आपके लिए अच्छा नहीं है। दुविधापूर्ण मानसिकता के कारण अवसर गंवा सकते हैं। आपका मन विचारों में खोया रह सकता हैं।

कन्या – आज धन, मान-सम्मान मिलेगा।नए कार्यों का आयोजन सफल होगा। पदोन्नति की संभावना अधिक है। अधिकारियों से लाभ होगा। पिता की ओर से भी धन लाभ होगा।

तुला – आज स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। नए कार्य के प्रारंभ के लिए दिन अच्छा है। लंबे प्रवास या धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। व्यवसाय में लाभ का अवसर मिलेगा।

वृश्चिक – आज अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा।  दिन सावधानी से बिताएं। नए कार्यों का प्रारंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें। अनैतिक कामवृत्ति से दूर रहें।

धनु –आज उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से व्यतीत होगा विपरीत लिंगीय व्यक्ति से भेंट रोमांचक होगी। लेखनकार्य के लिए दिन अच्छा है।

मकर –आज शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे।धन लेनदेन में सरलता रहेगी। घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा। आवश्यक कारणों के पीछे धन खर्च होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कुंभ-आज हो सके तो यात्रा टालें। आपके विचारो में परिवर्तन शीघ्र ही आएंगे। महिलाओं को अपने वाणी पर संयम रखना होगा। आकस्मिक खर्च का योग है।

मीन – आज धन और कीर्ति की हानि हो सकती है।घर में परिवारवालों के साथ वाद-विवाद हो सकता है।महिलाओं के साथ व्यवहार में सावधानी बरतें।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 बजे से 12बजे तक निशुल्क

शनिवार, मार्च २४, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:२७
सूर्यास्त: १८:३९
हिन्दु सूर्योदय: ०६:३०
हिन्दु सूर्यास्त: १८:३५
चन्द्रोदय: ११:३७
चन्द्रास्त: २५:२१+
सूर्य राशि: मीन
चन्द्र राशि: मिथुन
सूर्य नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: वसन्त
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: वसन्त
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९४० विलम्बी
चन्द्रमास: चैत्र –
अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् चैत्र – पूर्णिमांत
गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: सप्तमी – १०:०५ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: मॄगशिरा – १५:४२ तक
योग: सौभाग्य – २६:५५+ तक
प्रथम करण: वणिज – १०:०५ तक
द्वितीय करण: विष्टि – २१:०४ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: ०६:३० – ०७:१९
वर्ज्य: २३:३८ – २५:०८+ ०७:१९ – ०८:०७
राहुकाल: ०९:३२ – ११:०२
गुलिक काल: ०६:३० – ०८:०१
यमगण्ड: १४:०३ – १५:३४
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: १२:०९ – १२:५७
अमृत काल: ०७:२२ – ०८:५३ २८:५५+ – ३०:२५+

pnn24.in

Recent Posts

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

1 hour ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

3 hours ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

22 hours ago