ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक
मेष – आज माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको रहेगी।आप अधिक संवेदनशील और भावनात्मक होंगे। किसी भी बात से आपका मन दुखी हो सकता है एवं आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
वृष –आज प्रवास के आयोजन की संभावना है। आपकी चिंताएं कम होंगी और उत्साह बढेगा। मन प्रफुल्लित रहेगा। आज आपको मनपसंद भोजन मिल सकता है।
मिथुन –आज मध्याह्न के बाद आपकी समस्या दूर होती नजर आएगी। आप थकान, व्यग्रता एवं प्रसन्नता का मिलाजुला अनुभव करेंगे। निर्धारित कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे।
कर्क –आज आपका दिन आनंदित रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते है। तन और मन दोनों से आप स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे। परिजन, स्नेहीजन एवं मित्रों से सुख और आनंद की प्राप्ति होगी। उनकी ओर से उपहार मिलेगा।
सिंह –आज कोर्ट कचहरी के कामों को संभालकर करें।आप संवेदनशीलता पर नियंत्रण रखें। चिंता के कारण शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यर्थ के वाद विवाद को टालें।
कन्या –आज व्यापार में आय की वृद्धि होने की संभावना है। विविध क्षेत्रों से यश, कीर्ति तथा लाभ प्राप्त होगा। धनप्राप्ति के लिए आज का दिन शुभ है। विशेषकर महिला मित्रों से लाभ होने के संकेत हैं।
तुला- आज नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के अवसर उपस्थित होंगे। दिन शुभफलदायी रहेगा। आपके घर तथा कार्यालय में अनुकूल वातावरण रहेगा।
वृश्चिक- आज प्रतिस्पर्धियों से वाद-विवाद न करें।आप शारीरिक थकान, आलस्य और मानसिक चिंता की अनुभूति कर सकते हैं। व्यवसाय में बाधा खड़ी हो सकती है। संतान से मतभेद रहेगा।
धनु –आज निषेधात्मक कार्यों से दूर रहें। कोई भी नए काम की शुरुआत न करें। अत्यंत संवेदनशीलता के कारण आपकी मानसिक स्थिति व्याकुल रह सकती है। वाणी और क्रोध पर संयम जरूरी है।
मकर –आज संतान के विषय में चिंतित हो सकते हैं। आपके व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और उसमें वृद्धि होगी। दलाली, कमिशन, ब्याज आदि स्त्रोतों से आय बढ़ सकती है।
कुंभ – आज आप तन-मन से प्रफुल्लित रहेंगे। कार्य की सफलता के लिए आज शुभ दिन है। आज किए गए कार्यों की वजह से आप यशस्वी बनेंगे तथा आप की कीर्ति में वृद्घि होगी।
मीन – आज मानसिक संतुलन बनाए रखे विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है। प्रणय के लिए भी अच्छा दिन है। कार्तिकेय जी कहते हैं की स्वभाव में संयम रखें।
ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक
मंगलवार, मार्च २७, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:२४ सूर्यास्त: १८:४०
हिन्दु सूर्योदय: ०६:२८ हिन्दु सूर्यास्त: १८:३६
चन्द्रोदय: १४:३८ चन्द्रास्त: २८:०५+ सूर्य राशि: मीन चन्द्र राशि: कर्क सूर्य नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद द्रिक अयन: उत्तरायण द्रिक ऋतु: वसन्त वैदिक अयन: उत्तरायण वैदिक ऋतु: वसन्त हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९४० विलम्बी चन्द्रमास: चैत्र – अमांत विक्रम सम्वत: २०७५ विरोधकृत् चैत्र – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: एकादशी – २५:३१+ तक नक्षत्र, योग तथा करण नक्षत्र: पुष्य – ११:२८ तक योग: सुकर्मा – १८:१३ तक प्रथम करण: वणिज – १४:३७ तक द्वितीय करण: विष्टि – २५:३१+ तक अशुभ समय दूमुहूर्त: ०८:५३ – ०९:४२ वर्ज्य: २३:३० – २५:००+ २३:२० – २४:०८+ राहुकाल: १५:३४ – १७:०५ गुलिक काल: १२:३२ – १४:०३ यमगण्ड: ०९:३० – ११:०१ शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: १२:०८ – १२:५६ अमृत काल: कोई नहीं
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…