Categories: Religion

गांव की माता भगवती धाम पर भव्य मेले का आयोजन हुआ

यशपाल सिंह.

आजमगढ़) : राजस्थानी सखियां क्षेत्र के अंतर्गत मां भगवती पटेल के धाम पर नवरात्र के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन हुआ जिसमें बहुत दूर दराज से लोगों ने आकर मेले का आनंद लिया है मां पटेल धाम पर मेला कई वर्षों से लगता है इस मेले में महुआ गांव दाऊदपुर कस्तूरी पुर के अरमा करपिया बस्ती संविदा वजह संग्रामपुर हरैया वाली से सैकड़ों श्रद्धालु जहानागंज समेत दर्जनों गांव के श्रद्धालु स्थानीय माता का दर्शन करते हैं और फूल माला लाकर के चाहते हैं यहां का पुराना परंपरा है कि लोग जो भी मनौती माता के दरबार में सच्चे दिल से मान देते हैं उनकी मनौती को माता पटेल की देवी मां को पूरा करती है इस मेले का आयोजन गांव के नवयुवक करते हैं तथा नवरात्रि के शुभ अवसर पर 9 दिन का अखंड हरिकीर्तन होता है जिस का संचालन गांव के प्रसिद्ध नारायण सिंह की देखरेख में होता है इसी क्रम में जहानागंज के ताड़ी ग्रामसभा स्थित मां परमज्योति धाम पर वासंतिक नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। इस दौरान माता के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। धाम पर चल रहे अखंड हरिकीर्तन का रविवार को समापन हो गया। पूर्णाहुति के बाद लोगों में महाप्रासाद का वितरण किया गया। इसके बाद धाम पर लगे मेले का श्रद्धालुओं व दूर-दराज से आए आगंतुकों ने भरपूर आनंद लिया। वैसे धाम पर प्रत्येक सप्ताह रविवार व मंगलवार मेला लगता है। नवरात्र के मेले का आनंद ही कुछ और है। महिलाए जहां सौंदर्य से जुड़े सामान की खरीददारी में तो वहीं बच्चे चाट पकौड़े खाने में व्यस्त थे। मां परमज्योति जनकल्याण समिति के संस्थापक व व्यवस्थापक रामानंद बरनवाल अपनी टीम के साथ लगे रहे। मंदिर के प्रमुख कर्मकांडी पुरोहित लालजी पांडेय अन्य ब्राह्मणों के साथ विधि विधान से हवन पूजन संपन्न कराया।

pnn24.in

Recent Posts

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

1 hour ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

2 hours ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

22 hours ago