Categories: National

सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत, बाप गंभीर

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी शनिवार की सुबह लोनी- बंथला मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद मोर्चरी भिजवाया जबकि उसके घायल पिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है। जिसने पीड़ित पक्ष की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोनी क्षेत्र की राम विहार कॉलोनी में ससुराल में ही रहने वाला ऑटो चालक राधे सुबह अपने पुत्र काशी को साथ लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर बड़े भाई से मिलने के लिए हर्ष विहार, दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। लगभग 8 बजे अभी वह बंथला नहर गौशाला के निकट ही पहुंचे थे की इसी दौरान अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक पर बैठे काशी 10 जो लोनी के ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका पिता राधे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसके फरार चालक प्रवेश मलिक पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी जींद हरियाणा को भी हिरासत में ले लिया है

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 hour ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago