Categories: Sports

फुटबाल विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल : अनुपमा जायसवाल

सुदेश कुमार

बहराइच 21 मार्च। उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ व खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान मंे 14 से 21 मार्च 2018 तक इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने विजेता व उप विजेता टीमों तथा मैच आफिशियल्स को पुरस्कार का वितरण किया तथा ट्राफी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लखनऊ मण्डल ने गोरखपुर मण्डल को 01 के मुकाबले शून्य गोल  से परास्त कर चैम्पियन टीम बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेज़बान मण्डल देवीपाटन मण्डल टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रीमती जायसवाल ने कहा कि विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल फुटबाल भारत में भी युवाओं का पसन्दीदा खेल बनता जा रहा है। भारत में जब से इण्डियन सुपर लीग की शुरूआत हुई यहाॅ के युवाओं में फुटबाल के प्रति एक नया आर्कषण पैदा हुआ है। वाईचुंग भूटिया सहित फुटबाल खेल में वर्चस्व रखने वाले विश्व के चुनिन्दा देशों ब्राज़ील, अरजेन्टिना, फ्रांस, ईटली, पुर्तगाल व जर्मनी के कई खिलाड़ी भारतीय युवाओं के आईडियल हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार देश को खेल की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए ‘खेलो इण्डिया’ जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आज खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर स्तर पर प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए अच्छे से अच्छे उपकरण, प्रशिक्षक और खेल मैदान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

श्रीमती जायसवाल ने कहा कि जनपद को प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा। प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों को देखकर उन्हें अपने प्रदर्शन में निखार लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता न जीत पाने वाली टीमों से कहा कि इस हार को वह एक सबक के रूप में स्वीकार कर भविष्य में बेहतर तैयारियों के साथ विजेता बनने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे।

इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी ए.आर. अंसारी ने बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मण्डलों वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर, मिर्जापुर, लखनऊ, सहारनपुर, आजमगढ़, कानपुर, बरेली, इलाहाबाद, आगरा, देवीपाटन मण्डल तथा बस्ती मण्डल की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिन्हें 04 ग्रुप में विभाजित किया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रुप ए में वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, झांसी व चित्रकूट, ग्रुप बी में फैजाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर व मिर्जापुर, ग्रुप सी में लखनऊ, सहारनपुर, आजमगढ़ व कानपुर तथा ग्रुप डी में बरेली, इलाहाबाद, आगरा, देवीपाटन व बस्ती मण्डल की टीमें शामिल थीें।

कार्यक्रम का संचालन सरदार सरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह, तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख शिवपुर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, राज्यमंत्री के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन, विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या खेल प्रेमी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

14 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

20 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

22 hours ago