Categories: UP

आजमगढ़ और मऊ के समाचार यशपाल सिंह, संजय ठाकुर के संग

जर्जर मकान की छत ढहने से एक की मौत एक घायल

दीदारगंज थाने के रसावां गांव में सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास के निर्माण के दौरान बगल में जर्जर मकान का छत ढह गया। मलवे में दब कर 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युवक आंशिक रूप से घायल हो गया।

दीदारगंज थाने के रसावां गांव निवासी हरिराम पुत्र मुरली के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवंटन किया गया है। सोमवार को परिजन राजगिरी के जरिए आवास का निर्माण करा रहे थे। परिवार के युवक भी काम कर रहे थे। बगल में एक जर्जर मकान के छत पर सीमेंट और ईंट रखा था। छत पर 16 वर्षीय आकाश पुत्र दीपक और 18 वर्षीय सचिन पुत्र सुरेंद्र खड़े थे। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक छत बीच से ही गिर गया। छत के मलवे में दब कर आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन आनन-फानन में फूलपुर सीएचसी पर ले गए,जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जबकि आंशिक रूप से घायल सचिन का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद मृत किशोर के शव को परिजनों के हवाले कर दिया

शिक्षक संघ ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई करने की किया मांग

माध्यमिक शिक्षक संघ राजजन्म सिंह गुट का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। विक्रम इंटर कालेज मुहम्मदपुर लाटघाट में बोर्ड परीक्षा के दौरान हुई धटना में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के लगाये गये आरोपो को गलत बताया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने मामले की जांच एसडीएम से कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में शिवलोचन राम गलत आरोप लगा रहे हैं। इसकी सजा उसे मिलनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में पंकज कुमार सिंह, तारिक एजाज, राहुल सिंह, श्रवण यादव, परवेज अहमद आदि उपस्थित रहे

मार्टीनगंज स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी का लगा हुआ है अंबार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाखों खर्च करने के बावजूद साफ-सफाई केवल कागजों तक ही सीमित है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।

मार्टीनगंज ब्लाक क्षेत्र में 21 उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित होते हैं। इन स्वास्थ्य केन्द्रों की हालत बद से बदतर है। जबकि सरकार द्वारा उपकेन्द्रों के रखरखाव व स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जाता है। इसके बावजूद उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसी गंदगी के बीच गर्भवती महिलाओं तथा शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराया जाता है। जिससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी आज तक इन केन्द्रों की साफ-सफाई कार्य शुरू नहीं हो सका। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्रा में उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित है लेकिन इस उपकेन्द्र पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि महीने में दो से तीन बार यहां बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग मौन साधे हुए है,

वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंधौरी गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों के चीख पुकार से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रानी की सराय क्षेत्र के अंधौरी गांव निवासी 75 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र स्व. श्यामदेव रविवार की रात को लगभग आठ बजे गांव के समीप सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को परिवार के लोगों ने रात को ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज

बकरी चुराने वाले चोरों ने चाकू से मारकर किया घायल

(आजमगढ़) : थाना क्षेत्र के बाकरकोल गांव में रविवार की रात को बोलेरो पिकअप सवार चोरों ने दरवाजे पर बंधी आठ बकरियां चुरा लिए। पीछा करने पर चोरों ने चाकू से हमला कर युवक को घायल कर दिया। इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बाकरकोल गांव के राजभर बस्ती निवासी व भाजपा बूथ अध्यक्ष रामकेश राजभर पुत्र सिजोर राजभर के दरवाजे पर रविवार की रात को बकरिया बंधी हुई थीं। परिवार के लोग घर में सो रहे थे। परिजन का कहना है कि रात लगभग एक बजे उनके दरवाजे के पास एक बोलेरो पिकअप आकर रुकी। पिकअप पर सवार चार-पांच की संख्या में चोर गाड़ी से नीचे उतरे। चोरों ने रामकेश के दरवाजे पर बंधी आठ बकरियों को खोलकर वाहन पर लाद लिए। आहट होने पर परिजन की नींद खुल गई। परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो चोर वाहन पर सवार होकर भागने लगे। तभी पड़ोसी 32 वर्षीय घरभरन राजभर ने चोरों का पीछा करने का प्रयास किया तो एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में घरभरन घायल हो गया। युवक पर हमला कर चोर बकरियों को लेकर मौके से भाग खड़े हुए। घायल युवक को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में ले जाकर इलाज कराया। इस संबंध में पीड़ति रामकेश ने दो लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी

खराब प्रगति वाले प्रधानों व ग्राम सचिवों पर होगी कार्रवाई

मऊ : जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार की शाम हुई। इसमें मिशन की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए ब्लाकों के खराब प्रगति वाले ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शौचालय व राज्यवित्त के अभिलेखों को ट्रेजरी के डबल लॉकर में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने छह हजार शौचालय निर्माण के लिए एक सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित किया और चेताया कि एक सप्ताह में पूरे शौचालय बन जाने चाहिए।

समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायतों में 6,175 शौचालयों की धनराशि को हस्तांतरित करने के लिए समिति के सम्मुख रखा गया। समिति ने अनुमोदन प्रदान किया। इसी प्रकार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एवं स्वच्छाग्रहियों के मानदेय के भुगतान पर विचार किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि अभियान चलाकर शौचालय का कार्य पूर्ण किया जाए तथा जो ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी इसमें लापरवाही करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने सभी विकास खंड़ों में खराब प्रगति वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा यदि इसमें लापरवाही मिली तो सभी डीसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

बरात में विवाद, मारपीट, तीन घायल

मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के छपराधूसर से शनिवार को गई बरात में कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर सोमवार की सुबह गांव में आकर दोनों पक्ष आपस में मारपीट कर लिए। इसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए हैं। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के लोग आपस में बातचीत करके मामले में सुलह करने के प्रयास में लगे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

14 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

20 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

22 hours ago