Categories: National

पत्रकार की हत्या के बाद अब जागा प्रशासन.

अरमान खान,
भोपाल| भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संदीप की मौत पर दुःख जताते हुए जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की है| पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हुई है, इससे पहले उन्होंने रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का पर्दाफ़ाश किया था| जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है| सीएम ने कहा है कि मामले की सीबीआई जांच होगी, इससे सच सामने आ जायेगा| सीएम आज अधिकारियों की बैठक में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा कर रहे थे|

पत्रकार संदीप शर्मा को कुचलने वाले ट्रक से रेत ढोने का काम किया जाता था। संदीप ने रेत माफिया के गठजोड़ को उजागर किया था। कोतवाली पुलिस ने संदीप को कुचलने वाले ट्रक को जब्त कर ड्राइवर रणवीर सिंह यादव निवासी गढ़ूपुरा को पकड़ा है। पुलिस गिरफ्त में ड्राइवर का कहना है कि वह तो पहली बार इस ट्रक पर आया था। ट्रक रामवीर यादव चलाता है। रामवीर की सगाई थी इसलिए मालिक के कहने पर वह गढ़ूपुरा से ट्रक लेकर आया। उसका कहना है कि उसने ब्रेकर से पहले महिला को जाते देखा तो गाड़ी कच्चे में उतार दी थी। उसे बाइक से जा रहे पत्रकार संदीप नजर नहीं आए। बकौल ड्राइवर जब आगे बढ़ा तब साइड ग्लास में किसी को सड़क पर पड़ा देखा। ड्राइवर का कहना है उसने मेले के पास मिस्त्री के यहां ट्रक खड़ा किया और मालिक भूरे पुरोहित से कहा कोई कुचल गया है।

यह है मामला

सोमवार को सुबह एक ट्रक ने बाइक पर जा रहे पत्रकार संदीप शर्मा को कुचल दिया और तेजी से ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया| हादसे के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है ट्रक चालक ने संदीप शर्मा को जानबूझकर मारा है । फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि संदीप शर्मा बिल्कुल सड़क के किनारे कच्चे रास्ते में खड़े हुए थे और ट्रक चालक ने इतना ज्यादा ट्रक घुमाया कि वे उसकी चपेट में आ गए और जिससे उनकी मौत हो गई | इसके बाद में डायल हंड्रेड उनको लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची तो डायल हंड्रेड के कर्मियों के द्वारा उन्हें सीधे डेड हाउस भेज दिया गया । जबकि नियमानुसार उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाना था जहां पर उनका इलाज किया जा सकता था । जब कुछ पत्रकारों ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उनके घायल शरीर को ट्रामा सेंटर लाया गया जहां चेकअप के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया |

रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का किया था खुलासा

पत्रकार संदीप शर्मा ने करीब 6 महीने पहले तत्कालीन एसडीओपी अटेर इंद्रवीर सिंह भदौरिया का रेत के कारोबार में संलिप्तता का वीडियो वायरल किया था जो कि लगभग सभी चैनलों ने प्रमुखता से दिखाया था| इसके अलावा भी कई अन्य रेत कारोबारियों से उनका छत्तीस का आंकड़ा रहा करता था | सोमवार सुबह एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे तो ठीक कोतवाली के सामने ट्रक ने उन्हें कुचल दिया|

pnn24.in

Recent Posts

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

23 mins ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

1 hour ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

21 hours ago