Categories: PoliticsUP

विपक्षी पार्षदों के साथ हुए बदसलुकी व अन्याय को लेकर पुरे विपक्ष  ने सौंपा ज्ञापन

मोहम्मद कैफ़ व फिरोज अहमद

वाराणसी, मिनी ससद में हुवे विवाद के बाद पुलिस की बर्बरता के विरोध में पूरा विपक्ष एक खेमे में खड़ा दिखाई दे रहा है. विवाद के दिन भी विपक्ष जहा एक जुट था वही आज भी ऐसा ही रहा यही नहीं विपक्ष की एकजुटता के आगे सत्तारूढ़ दल अकेला खड़ा दिखाई दे रहा है. जिस निर्दल प्रत्याशियों के ऊपर भाजपा अपनी नज़रे लगाये हुवे थी वह निर्दल भी आज विपक्ष के पाले में खड़े दिखाई दे रहे है. इसी कड़ी में आज वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पुर्व विधायक अजय राय, बसपा के पुर्व सासंद रवि कीशुन यादव, रिबु श्रीवास्तव, मनोज राय धुपचंडी, ओ.पी.सिंह, इस्तकबाल  कुरैशी, पीयुष यादव के साथ ही अन्य विपक्षी कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन को उक्त घटना के विरोध में न्याय की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा.

बसपा के पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल ही में नगर निगम के एक बैठक में वर्तमान की मेयर मृदुला जायसवाल द्वारा और उनके समर्थकों द्वारा विपक्षी पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। खास कर सपा के लोगो को बनाया निशाना, यही नहीं खासकर सपा के पार्षदों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया।और उन्हें जेल भेजा गया और घर घर दबिश दी जा रही है। कोर्ट के अंदर अगर कोई घटना होती है । तो लोकतांत्रिक तरीके की है। उस पर FIR कराना। सरकार के दबाव बनाकर राजनीतिक देश की भावना से लोगों को प्रताड़ित करना । उसके खिलाफ आज हम जिलाधिकारी से मिलने आए हैं। परंतु जिला अधिकारी मौके पर नहीं थे। तो हम लोगो ने मौके पर मौजूद सीडीओ सुनील कुमार वर्मा को ज्ञापन दिया है। और हम लोगों ने उनसे मांग की है की जो मेयर और उनके समर्थकों द्वारा विपक्षी पार्षदों से दुर्व्यवहार और बदतमीज़ी की गई है। उन लोगों पर मुकदमा कायम हो।

मिला आश्वासन

सीडीओ सुनिल कुमार वर्मा ने सदन मे हुए घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए । यह आश्वासन दिया है ।की पुरे मामले का परीक्षण कराया जाएगा एवं न्याय संगत कार्यवाही किया जाएगा।

कार्यवाही नही हुई, तो देंगे धरना

इस सम्बन्ध में पूर्व विधायक अजय राय ने कहा है कि अगर जिला प्रशासन यह करवाई नहीं करते हैं।तो लोकतांत्रिक तरीके से पूरा विपक्ष कल नगर निगम पर धरने पर बैठने का काम करेंगे।

विपक्ष टूटने वाला नही

भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक  दबाव में जिस तरिके से काम कर रही है। और फूलपुर गोरखपुर के चुनाव नतीजे के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हताशा मे हो गई है और हर प्रकार से अब वह गैर कानूनी तरीके से काम करने का कार्य कर रही है। परंतु बीजेपी के इस हरकत से विपक्ष टूटने वाला नही है।

Adil Ahmad

Recent Posts

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

1 hour ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

2 hours ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

22 hours ago