संजय रॉय
मर्यादपुर/मऊ : क्षेत्र के कन्धरापुर, कमलसागर की रहने वाली दिनेश तिवारी की पुत्री व शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मण्डाव के प्राथमिक विद्यालय गांगेबीर में अध्यापिका विनीता तिवारी ने लोअर सबऑर्डिनेट सर्विसेज 2015 की परीक्षा में सफलता पायी है। इन्हे मार्केटिंग इंस्पेक्टर का पदभार मिला है। उनके इस सफलता पर उनके परिजनों सहित शुभचिंतकों में काफी खुशी का माहौल है।
वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता दिनेश तिवारी व पति अतुल पाण्डेय व मित्रों व शुभचिंतकों को देती हैं। विनीता तिवारी ने इस सफलता के बाद वेटियो से कहा कि वे कभी निराश न हो बल्कि अपने लक्ष्य पर पूरी मेहनत व ईमानदारी से मेहनत करें, तथा इस बात को साबित करे कि वेटिया किसी मामले मे वेटो से कम नही है।उन्होंने कहा कि मंजिल मिलने में देर हो सकती है लेकिन उसे पाने से कोई वंचित नहीं कर सकता।बता दे कि ग्रामीण परिवेश मे पली-बढ़ी विनीता ने स्वाध्याय के बल पर बिना किसी कोचिंग के खुद के लगन के बदौलत यह सफलता हासिल किया है । छह माह पूर्व अतुल के साथ परिणय सूत्र मे बंधी थी । विनीता तिवारी को बधाई देने बालो में प्रमुख रुप से खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अजोरपुर के प्रधानाध्यापक मुराद उस्मानी, राज बहादुर सिंह , आलोक जी, अशोक सिंह, सच्चिदानंद मौर्य, रणजय, शिखा गुप्ता, सना कमर आदि प्रमुख रहे।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…