Categories: Religion

स्वच्छ भारत अभियान हमारा दायित्व : मण्डी सचिव

फारूक हुसैन

पलिया कलां-खीरी।  सचिव मंडी समिति पलिया के दिशनर्देशन में समिति कर्मचारियों ने स्वच्छ्ता शपथ लेते हुए प्रातः सात बजे से नौ बजे तक मंडी परिसर में विभिन्न स्थानों पर सड़क, बगीचा, नीलामी चबूतरों, आदतों व क्रय केंद्रों के पास झाड़ू आदि से स्वछता अभियान चलाकर कूड़े, जाले आधी की सफाई कर व्यापरियों व किसानों सहित मंडी में आये खरीददारों को स्वच्छ्ता का संदेश दिया गया। जिसके बाद कार्यालय सभागार में बाबा साहब भीमराव राम अम्बेडकर की जन्मतिथि पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण करते हुये कहा कि बाबा साहब भारतीय जनमानस के आदर्श हैं जिन्होंने समाज से बुराइयों व कुरीतियों को उखाड़ फेंकने का अनुषरणीय कार्य किया है। अपराह्न ई-नाम दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंडी सचिव ने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के दिशनर्देशन में संचालित ई-नाम परियोजना का उद्देश्य समझाते हुये कहा कि उक्त योजना की मॉनिटरिंग माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं की जा रही है जिसका प्रमुख उद्देश्य देशभर के किसानों को इन्टरनेट के माध्यम से राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ते हुए किसानों को उनकी उपज का सर्वोत्तम मूल्य दिलवाना व किसानों की आय को दोगुना करते हुये किसानों का सर्वांगीण विकास करना है।उक्त उद्गार कृषि उत्पादन मंडी समिति पलिया कलां के ईनाम सभागार में कृषक बंधु दामोदर व मो0 अहमद एवं सिराजुद्दीन व इरशाद अली आढ़तियों को ईनाम ट्रेडिंग प्रमाणपत्र  व टी-शर्ट आदि देते हुए मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह ने व्यक्त किये। योजना के सम्बंध में समझाते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग, कृषि आवक, विपणन, प्रयोगशाला निरीक्षण, धर्मकांटे, मानक, पंजीकरण, इंटरनेट नेटवर्किंग समस्या, भवन एवं रखरखाव आदि व्यवस्थाओं की जांच पडताल समय समय पर मंडी एवं कृषि विभाग के अधिकारीगणों द्वारा की जाती है ताकि किसानों व व्यापारियों को ई ट्रेडिंग में किसी प्रकार  की असुविधा का सामना न करना पड़े। ई-नाम योजना प्रगतिशीलता, ई -व्यापार के दौरान आने वाली बाधाओं के सम्बंध में व्यापारियों से चर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान जाहिद अली, मयंक, मंडी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, मंडी निरीक्षक अमरीश सैनी, श्याम बिहारी वर्मा, गुलाब, रविन्द्र यादव, शिवराम, प्रभुनाथ, गुलाब, eप्रकाश कुमार, वीरेंद्र, बरातीलाल के साथ मो0 आरिफ मंसूरी, राहुल राजवंशी, मनोज शुक्ला, रामदर्शन मिश्रा आदि ई-नाम अधिकारी मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

7 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

7 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

8 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

8 hours ago