Categories: EntertainmentNational

और बंद हो गया आज सुबह ……..

कनिष्क गुप्ता.

नई दिल्ली/ आकाशवाणी दिल्ली स्टेशन ने अपने एकमात्र लोकप्रिय पब्लिक स्पोकेन कार्यक्रम “आज सुबह” को ही मंगलवार 03 अप्रैल से बंद कर दिया ,और स्वरोजगार प्राप्त प्रस्तुतकर्ताओं को बाहर निकाल दिया। इस लोकप्रिय पब्लिक स्पोकेन कार्यक्रम की जगह “विज्ञान पत्रिका” से समय भरा गया ,जबकी इस कार्यक्रम का अलग चंक है। ये साबित करता है कि आकाशवाणी अपने लोक प्रसारक की भूमिका से अपने आपको अलग कर चुका है। दिल्ली स्टेशन का ये ही एक कार्यक्रम था जिसमें आम और खास लोगों से बातचीत होती थी,सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाता था, समसामयिक विषयों पर साक्षात्कार और समाचार प्रस्तुत किया जाता था।इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ताओं को बदलें में ऊंट के मुंह में जीरा बराबर मामूली फीस मिलती थी। यहां तक की कवरेज के लिए गाड़ी और रिकार्डर तक मुहैया नहीं होती थी।

बावजूद इसके एंकर /ब्राडकास्टर अपने रिसोर्सेज से इसे सुंदर से सर्वोत्तम बनाने की कोशिश करते रहे। आम लोगों की आवाज प्रसारित करने से ये स्टेशन क्यों बचना चाह रहा है ? या ये एक साज़िश है अधिकारियों की जो अपने मनपसंद टाकर को बुलाकर “आज सुबह “की फीस से दोगुना तीगुना फीस देने का मन बना चुके हैं ? कार्यक्रम बंद करने की सूचना स्वयं प्रस्तुत कर्ताओं से क्यों छुपाई गई ? ये साबित करता है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।आज सुबह कार्यक्रम बंद होने की भनक तब लगी जब एंकरों ने फोन कर अपनी ड्यूटी जाननी चाही। अचानक कार्यक्रम बंद हो जाने से सारे प्रसारणकर्मी सकते में हैं ।इन्हें  स्टेशन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।दूसरी तरफ रेडियो के श्रोता भी मायूश हैं और निदेशक से मिलने वाले हैं। दिल्ली स्टेशन की निदेशक महोदया दिल्ली में नई हैं इसलिए ज्यादा संभावना ये है कि इन्हें गुमराह कर कोई अधिकारी अपने पसंदीदा लोगों को बुलाने के लिए और अपना उल्लू सीधा करने में कामयाब हो गया हो । जो भी आकाशवाणी की लोक प्रसारक की भूमिका अब संदेह के घेरे में है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

18 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

19 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago