Categories: ReligionUP

इलाहाबाद के नोडल अधिकारी ने कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की ली समीक्षा

इलाहाबाद के नोडल अधिकारी ने कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की ली समीक्षा

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद जनपद के नोडल अधिकारी श्री हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र. शासन की अध्यक्षता में आज संगम सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री सैमुअल पाल एन, अपर जिलाधिकारिगण के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में राजस्व वादों के निस्तारण की वस्तुस्थिति की जानकारी प्रमुख सचिव द्वारा ली गयी जिसमें उन्हें बताया गया कि राजस्व वादो का निस्तारण तीव्र गति से किया जा रहा है तथा लम्बित वादो के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित कर उनका भी निस्तारण भी किया जा रहा है। भूमाफिया एवं अतिक्रमण करने वालो पर की जा रही कार्रवाही का भी संज्ञान प्रमुख सचिव द्वारा लिया गया। जिसमें बताया गया कि भूमाफियाओं के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जा रही है। इसी प्रकार अवैध कब्जों को मुक्त कराते हुए अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्रवाही हो रही है। तहसील समाधान दिवस में आ रही समस्याओं के समाधान की वस्तुस्थिति की जानकारी भी प्रमुख सचिव के द्वारा ली गयी। उन्होंने आईजीआरएस में आ रही शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के द्वारा समयबद्ध रूप से निस्तारित किये जाने को कहा। आईजीआरएस के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव को बताया गया कि आईजीआरएस मे आ रहे नये परिवर्तनों के बारे में विभागो के सम्बन्धित अधिकारियों को एक कार्यशाला आयोजित कर उसकी जानकारी दी गयी है तथा उन्हें आईजीरआरएस की गम्भीरता के बारे में बताया गया है। बताया गया कि आईजीआरएस में आ रही समस्याओं के समाधान के एल1 एल2 स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये है जिससे समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जा सके।

प्रमुख सचिव ने चिकित्सा विभाग के कार्यो की समीक्षा किये। जिसमें उन्होंने चिकित्सलायों में चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिसमें सीएमओ के द्वारा बताया गया कि निरन्तर निरीक्षण कर चिकित्सको की उपस्थिति को देखा जा रहा है तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। प्रमुख सचिव ने कहा कि बिना कारण अनुपस्थित पाये जाने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध वेतन रोकने के साथ-साथ सेवा अवरूद्ध करने तक की कार्रवाही की जाय जिससे चिकित्सलायो में चिकित्सकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने चिकित्सा विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी से छात्रवृत्ति दिये जाने की प्रगति की जानकारी ली। ग्राम विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कराये जा रहे कार्यो की वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी। जिसमें प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि सड़को की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होने कहा कि कार्यो का निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय।

प्रमुख सचिव ने खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यो की समीक्षा किये जिसमें उन्हें बताया गया कि पात्र लोगो को राशन कार्ड देते उन्हे लाभाविन्त किया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभागा के कार्यो समीक्षा किये जिसमें उन्होंने लोक निर्माण विभाग के द्वारा नये सड़को के निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। अवशिष्ट पदार्थ के प्रबंधन की जानकारी ली गयी जिसमें उन्हें बताया गया कि विभिन्न माध्यमों से अवशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन किया जा रहा है। इसके साथ ही डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन किया जा रहा है। जिससे कूड़ा अन्यत्र जगह फेका न जाय। उन्होंने स्मार्ट सिटी के प्रगति के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। जिसमें उन्हे बताया गया कि निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है तथा अब अपेक्षाकृत कम अध्यापक अनुपस्थित मिल रहे है। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा में प्रमुख सचिव को बताया गया कि ट्रासंफार्मरों को 72 घंटे में बदल दिया जा रहा है। उन्होंने सड़कों पर गढ्डा खोद कर उसे छोड़ दिये जाने पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि गढ़डे को आवश्यक मशीनी उपकरणों के माध्यम से भरा जाय। उन्होंने ओडीएफ के कार्यो की समीक्षा की तथा उन्होंन डीपीआरओ को निर्देशित भी किया कि ओडीएफ के कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाही करे। उन्होंने आवारा पशुओ पर भी नकेल कसने हेतु पशु चिकिस्साधिकारी को निर्देशित किया।

aftab farooqui

Recent Posts

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

43 mins ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

2 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

2 days ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago