Categories: ReligionUP

उत्तर प्रदेश सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना (बीहड़ सुधार) का निरीक्षण

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद। उ0प्र0 भूमि सुधार निगम द्वारा संचालित एंव विश्व बैक द्वारा वित्त पोषित यू0पी0 सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना के अन्तर्गत परियोजना इकाई इलाहाबाद द्वारा जनपद-कौशाम्बी में चलाये जा रहे बीहड़ सुधार पायलट विस्तारीकरण परियोजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो के स्थलीय निरीक्षण हेतु विश्ब बैक मिशन दल के सदस्य श्री फाक्कर फिनेमा , श्री एवेल लूफाफा एवं श्री  दुष्यन्त कुमार द्वारा वाटरशेड महगूपुर में कन्टूर बन्ड ,पेरीफेरल बन्ड ,चेक डैम,फसल उत्पादन  एवं पक्की संरचनाओ का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थी कृषको से परियोजना के लाभ के बारे जानकारी प्राप्त की गयी कृषको द्वारा बताया गया कि बीहड़ सुधार से हम लोगो को बहुत लाभ प्राप्त हुआ है जैसे मिट्टी का कटाव रूका , नमी का संरक्षण हुआ तथा जल स्तर बढा जिससे पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पैदावार अच्छी हुई प्रति बीघा 1.5 कु0 अनाज का उत्पादन बढ़ गया साथ ही साथ भ्रमण मिशन दल द्वारा ग्राम में जय मां वैष्णो एवं निरकार महिला स्चयं सहायता समूहोका निरीक्षण किया गया तथा समूह की महिलाओ से वार्ता की गयी महिलाओ द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने समूह में नियमित बचत एवं आन्तरिक लेन देन करते है तथा सिलाई कढाई का कार्य भी समूह द्वारा किया जाता है  साथ ही साथ निरंकार महिला स्चयं सहायता समूह द्वारा ग्राम से दूध का क्रय भी किया जाता है जिसको दूध अन्नपूर्णा डेरी कम्पनी को बेचकर आमदनी प्राप्त की जाती है जिससे समूह के सदस्यो को नियमित आय प्राप्त होती रहती है समूह द्वारा आगामी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि हम अपने समूह मे ं आयजनित गतिविधि के अन्तर्गत एल0एस0एफ0 की धनराशि से सिलाई कढाई का बड़ा सेन्टर बनायेगे जिससे सभी सदस्यो को और अधिक आमदनी प्राप्त होगी मिशन दल के सदस्यो द्वारा समूह की महिलाओ को बचत के लाभान्स से स्टील कैन वितरित किया गया तथा समूह के बारे में प्रसन्नता  व्यक्त की गयी । भ्रमण मिशन दल के साथ  उ0प्र0 भूमि सुधार निगम मुख्यालय के अधिकारी ई0 प्रदीप कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक(ड्रेनेज)/जोनल अधिकारी श्री नवीन चतुवेदी वरिष्ठ प्रबन्धक(अनु0 एवं मू0), डा0 ए0के0 श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रबन्धक(परियोजना), श्री जीतेन्द्र सिंह वरिष्ठ प्रबन्धक(पर्यावरण), श्री प्रवीन टण्डन वरिष्ठ प्रबन्धक(कार्मिक),श्री राम गोपाल पाठक परियोजना प्रबन्धक उ0प्र0 भूमि सुंधार निगम इलाहाबाद/कौशाम्बी एवं श्री राम बहादुर सिंह सहयोगी संस्था प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पेंशनर कैशलेश हैल्थ कार्ड के लिए करें आॅनलाइन आवेदन
मुख्य कोषाधिकारी, निशान्त उपाध्याय ने बताया है कि सिविल लाइन्स कोषागार के सभी पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि जिन पेंशनरों ने अपना कैशलेश हैल्थ कार्ड नही भरा है आनलाईन फार्म भरने के लिए upsects.in  की वेबसाइट पर जायेगंें जिसमें कैशलेश सुविधा की फाइल दिखेगी वहाॅ क्लिक करने पर Employee/Pensioner Geteway    की फाइल दिखेगी जिसे क्लिक करने पर कैशलेश हेल्थ कार्ड फार्म (Apply For State Health Card) खुल जायेगा आनलाइन फार्म भरकर परिचय पत्र, आधार कार्ड व बैंक की पासबुक की छायाप्रति संलग्न कर कोषागार में प्रस्तुत करें।

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 27 अप्रैल 2018 को
संभागीय परिवहन प्राधिकरण, सचिव ने बताया है कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण की आगामी बैठक दिनांक 27 अप्रैल 2018 को अपराह्न 12ः30 बजे से आयुक्त कार्यालय में आहूत की गई है।

aftab farooqui

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

1 hour ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

2 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

2 hours ago