Categories: SpecialUP

इलाहाबाद में बिजली की डिमांड 12 करोड़ यूनिट

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : गर्मी तेज होते ही बिजली की डिमांड बढ़ गई है। यही नहीं बिजली कटौती भी बढ़ गई है। लगभग दस दिनों से दिन में तेज धूप होने के कारण लोग पसीने से तर हो जाते हैं। पारा कभी 40 तो 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। शनिवार दोपहर 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की मांग भी काफी तेजी से बढ़ गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इलाहाबाद शहर में लगभग 12 करोड़ यूनिट बिजली की मांग पहुंच गई है। सामान्य दिनों में यह मांग लगभग सात करोड़ यूनिट थी। लगभग पांच करोड़ यूनिट की मांग बढ़ने की वजह भीषण गर्मी ही बताई जा रही है। एसी, कूलर और पंखा चलने से यह मांग बढ़ी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा खपत सिविल लाइंस, चौक, अल्लापुर, टैगोर टाउन, प्रीतमनगर और अशोक नगर इलाके में है। इन क्षेत्रों में बिजली की मांग इतनी बढ़ गई है कि ट्रांसफार्मर और तार भी कांपने लगे हैं। सिविल लाइंस में शनिवार दोपहर अग्निपथ कॉलोनी के पास तार टूट कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि सड़क पर कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि जब तार टूटकर सड़क पर गिरा उस समय विद्युत आपूर्ति हो रही थी। म्योहाल खंड के अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि बिजली की मांग बढ़ने से तारों पर लोड बढ़ जाता है, जिससे टूटने की आशंका बढ़ जाती है। वैसे जिन इलाकों में लोड की बढ़ने की संभावना ज्यादा है वहां के तार बदल दिए गए हैं। यही नहीं ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ा दी गई है, जिससे बिजली की मांग बढ़ने पर ट्रांसफार्मर फुंकने न पाएं।

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

22 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

22 hours ago