Categories: UP

डीएम आवास घेरे सपाइयों पर चली लाठी, 30 गिरफ्तार

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : कलेक्ट्रेट में डीएम आवास का घेराव कर रहे सपाइयों पुलिस और आरएएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। पुलिस-प्रशासन के साथ ही सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर वैन में लाद दिया। लाठीचार्ज में दो महिलाओं समेत सात युवा कार्यकर्ता जख्मी हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक मजिस्ट्रेट से धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने सपाइयों पर लाठी चलाई।

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव की अगुवाई में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम आवास के गेट पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो नोकझोंक शुरू हो गई। मजिस्ट्रेट और सपाइयों में धक्कामुक्की हो गई। इस पर पुलिस और अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में कार्यकर्ता दोबारा डीएम आवास के गेट के सामने धरने पर बैठ गए और आइपीएस सुकीर्ति माधव पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे की खबर पाकर एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर, एडीएम सप्लाई अमरपाल सिंह, एसडीएम सदर आयुष चौधरी और सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कनौजिया, सीओ आलोक मिश्र फोर्स के साथ पहुंच गए। एसएसपी ने आंदोलनरत कार्यकर्ताओं से दो बार वार्ता की, मगर वे मानने को तैयार नहीं थे। लाठीचार्ज के लिए प्रशिक्षु आइपीएस सुकीर्ति माधव के निलंबन की मांग करने लगे। लगभग एक घंटे बाद पुलिस उन्हें जबरन उठाकर पुलिस लाइन ले गई।

गिरफ्तार किए गए सयुस कार्यकर्ता
पुलिस ने युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, सबिहा मोहानी, आशुतोष तिवारी, रक्षामंत्री यादव, ऋषभ सिंह यादव, अवधेश यादव, भोपेन्द्र सिंह बागी, ऋषभ यादव लल्ला, यादवेंद्र सिंह, अरुण यादव, अविनाश विद्यार्थी, रश्मि सिंह, नेहा यादव, अभिषेक पांडेय, मुन्ना पाल, श्याम अचल यादव, बब्लू रावत, विजय यादव, राजवीर यादव, धीरेंद्र सोनकर, सौरभ देव, विजय कांत, शशाक सोनकर, सौरभ यादव, शैलेश यादव, सागर निषाद, शैलेंद्र सिंह, मुसीर अहमद, राजेश यादव, दीपेश कुशवाहा उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया।

ये थी मांगे

सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलकर डॉ.आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने, अवैध बालू खनन रोकने, कानून व्यवस्था, छात्रवृत्ति में कटौती, शहीद आजाद पार्क में प्रवेश शुल्क खत्म किए जाने, यमुना पुल से दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने, शहर में सड़कों पर गड्ढे, पटरी दुकानदारों को उजाड़े जाने, छुट्टा जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने, गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त कराने तथा बदले की भावना से सपाइयों का उत्पीड़न बंद कराने की मांग के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
हाल जानने पहुंचे पार्टी नेता
गिरफ्तार सयुस नेताओं का हाल जानने पार्टी के बड़े नेता भी पुलिस लाइन पहुंचे। इसमें विनोद चंद्र दुबे, सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, केके श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता दान बहादुर ‘मधुर’, धीरेंद्र यादव, रामलखन यादव, शिवबरन यादव, सुरेश यादव, किताब अली, रवि यादव आदि शामिल रहे। उधर सासद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने जिला प्रशासन की निंदा करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास बताया है। कहा कि लाठीचार्ज अमानवीय है।
pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

3 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

5 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

6 hours ago