कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : कुंभ के लिए कराए जा रहे लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के कार्यो की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अप्रैल को संगम नगरी में होंगे। वह कुंभ क्षेत्र में ही संगम तट पर कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े जन समागम कुंभ को भव्य बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार सभी कोशिशें कर रही हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उनके निर्देशन में विदेश, संस्कृति, रेलवे, पर्यटन, सूचना एवं प्रसारण, उड्डयन, गृह, रक्षा, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्रालय कुंभ को भव्यता प्रदान करने में जुट गए हैं। ये मंत्रालय अलग-अलग अहम योजनाएं और कार्यक्रम संचालित कर रही हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर नजर रखे हैं। कुंभ के लिए हो रहे कार्यो की वह स्वयं मॉनीट¨रग कर रहे हैं। इसीलिए इस बार उन्होंने कुंभ के कार्यो की प्रगति समीक्षा के लिए होने वाली बैठक संगम तट पर ही रखा है। अब तक महत्वपूर्ण बैठकें लखनऊ में ही हो रही थीं। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी सात अप्रैल को दोपहर में लगभग 12 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे। संगम तट के पास ही बनाए गए हेलीपैड पर उनका उड़नखटोला उतरेगा। इसके बाद वह परेड मैदान में बनाए गए विशेष पंडाल में पहुंचेंगे, जहां समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों को भी प्रगति रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। हर विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ कार्यो से संबंधित फाइलें निपटाने में जुटे हैं। बताते हैं कि मुख्यमंत्री दो से ढाई घंटे तक यहां रहेंगे और वह समीक्षा बैठक के बाद प्रमुख कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…