कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद । यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में देने की तैयारी कर ली गई है। कुछ गिने चुने केंद्रों पर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है। हालांकि मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च को ही पूरा करने का आदेश था। बोर्ड प्रशासन के तमाम अधिकारी रिजल्ट बनाने को लेकर सक्रिय हो गए हैं। सचिव का कहना है कि पिछले साल की तरह इस बार भी हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ आएगा।
प्रदेश के 248 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन अंतिम दौर में है। करीब 55 लाख अभ्यर्थियों की कापियों का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था। पूर्व में बोर्ड का प्रयास था कि परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा लेकिन, कापियों की जांच में हुई लेटलतीफी के चलते बोर्ड प्रशासन का प्रयास फीका पड़ गया। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि तीन-चार केंद्रों पर ही कुछ कापियां मूल्यांकन से शेष रह गई हैं जिसे एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्देश दिये गए हैं। बताया कि मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया गया है, जिससे कहीं कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है। कहा कि इसी महीने के अंत में दोनों परीक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी करने की तैयारी है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…