कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद। मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उ.प्र. सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने इलाहाबाद भ्रमण के दौरान आज सरकिट हाउस में एडीए, नगर निगम, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं गंगा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि उपस्थित थे।
उन्होंने सड़कों को खोदकर छोड़ दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो को निर्देशित किया कि कार्यो तेजी से किया जाय इसमें किसी प्रकार लापरवाही कार्यो के प्रति न की जाय। उन्होंने सड़कों पर गड्ढे होने की शिकायतों पर गंगा प्रदूषण इकाई के अधिकारी को तलब किया तथा उन्हें निर्देशित किया कार्यो को निर्धारित समयसीमा में पूरा करे। उन्होंने कहा कि सीवर कनेक्शन के कार्यो को माह जून 2018 में पूरा करने का टाइमलाइन रखा गया है इसलिए इसी टाइमलाइन में कार्यो को पूरा करे। उऩ्होंने यह भी कहा कि कार्यो को तीव्र गति से समय से पूरा करने के लिए अपनी मैनपावर को बढाया जाय।
उन्होंने घरो के ऊपर नंगे तारो के होने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तारो की समस्याओ को योजनाबद्ध तरीके एवं समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय जिससे लोगों इस समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को किये जाने में किसी प्रकार की पैसे की कमी नही आनी दी जाय इसलिए निर्धारित समयसीमा में ही कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने बरसात के दिनों मे शहर में जलभराव की समस्या को ध्यान मे रखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अभी से सचेत करते हुए कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उसके लिए अभी से आवश्यक प्रबंध कर लिये जाये जिससे बरसात के दिनों में जनता को जलभराव की समस्या से जुझना न पडे। उन्होंने कालिन्दीपुरम एक थाना बनवाने के लिए भी कहा। उन्होंने शहर को साफ-सुथरा ऱखने एवं समय-समय पर फांगिग कराये जाने हेतु निर्देशित भी किया।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…