यशपाल सिंह
आजमगढ़ : लालगंज कस्बा में तेरह दिन पूर्व हुए गैस गोदाम से लूट के बाद एजेंसी संचालक की हुई हत्या को लेकर पुलिस हाफ रही है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस जहां ताबड़तोड़ छापेमारी का दावा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर कोई सार्थक पहल नहीं निकलने से नतीजा शून्य है। पुलिस के हाथ लगे सीसीटी कैमरे के फुटेज के बाद भी पुलिस अभी तक बदमाशों की पहचान भी नहीं करा सकी है। घटना लूट के इरादे से हुई या हत्या के इरादे से इस पहेली की गुत्थी भी सुलझ नहीं सकी है।
लालगंज कस्बा में 8 अप्रैल को पूजा गैस एजेंसी संचालक व ग्राम प्रधान भूपेंद्रनाथ यादव की हत्या व गैस गोदाम से हुए 97 हजार 200 रुपये की लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इस घटना के खुलासा के लिए एसपी ने पुलिस की चार टीमें गठित की है। वहीं इस गठित टीम में सीओ लालगंज, सदर, फूलपुर, स्वाट टीम के अलावा देवगांव के पूर्व कोतवाल मुनीष चौहान, वर्तमान कोतवाल रूपेश ¨सह के साथ ही सरायमीर, रानी की सराय, गंभीरपुर थानाध्यक्ष के साथ ही सर्विलांस टीम को भी एसपी ने लगा दिया। पुलिस की टीम घटना के बाद से ही जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में छापेमारी कर रही है। पुलिस की एक टीम फरार बदमाशों की तलाश में बिहार तक भी गई हुई थी। तेरह दिन से चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद भी नतीजा अभी तक शून्य ही है। वहीं छानबीन के बाद गैस एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना में शामिल रहे तीन बदमाशों का फुटेज पुलिस के हाथ लगा था.
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…